एक महीनें में 4 बाघों की मौत, नहीं रुक रहा बाघों की मौत का सिलसिला
India News (इंडिया न्यूज),Tiger Death in MP : टाइगर स्टेट’ के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि यहां एक महीने में 4 बाघों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला बालाघाट वन क्षेत्र का है। यहां एक और बाघ का शव बरामद […]
India News (इंडिया न्यूज),Tiger Death in MP : टाइगर स्टेट’ के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि यहां एक महीने में 4 बाघों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला बालाघाट वन क्षेत्र का है। यहां एक और बाघ का शव बरामद होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।
बाघ का शव बरामद हुआ
बालाघाट वन क्षेत्र में झाड़ियों के बीच एक और बाघ का शव बरामद हुआ है। इसके साथ ही MP में एक महीने में 4 बाघ की मौत हो चुकी है, जो MP में बाघों की सुरक्षा और संरक्षण पर सवाल खड़ा करती है। MP भारत में ‘टाइगर स्टेट’ के नाम से जाना जाता है।
जांच पड़ताल की जा रही है
MP के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल. कृष्णमूर्ति ने 1 बाघ का शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार को कटंगी रेंज के मुंडीवाड़ा सर्कल के कोदमी बीट में बाघ का शव मिला है। हालांकि, शुरुआती जांच में अवैध शिकार की बात को खारिज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वन्यजीव अधिकारियों और पशु चिकित्सकों के प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, बाघ की मौत का संभावित कारण भूख और निर्जलीकरण है।