India News MP (इंडिया न्यूज़)MP Police Officer Suicide: मध्य प्रदेश के इंदौर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 7 वीं मंजिल से एक महिला पुलिसकर्मी ने कूदकर जान दे दी। दरअसल,
सुबह आजाद नगर थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर नेहा ने आत्महत्या की। वहीं पुलिस को मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने सूचन दी।
पुलिस विभाग में नेहा सब इंस्पेक्टर
MP Police Officer Suicide
जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग में नेहा सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थी। वहीं उनके दो बच्चे हैं। वह सुबह शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर पति से बोल कर बाहर निकली थी। वहीं नेहा ने पति से बच्चों की देखभाल करने की बात की थी।
घटना सीसीटीवी में कैद
जिस बिल्डिंग से नेहा ने आत्महत्या की उसी बिल्डिंग में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों भी रहते हैं। ऐसे में सुबह जब नेहा बिल्डिंग में गई तो इस दौरान यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या को लेकर जांच कर रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।