होम / मध्य प्रदेश / जल चढ़ाते ही शिवलिंग पर उभरता 'राम' नाम, भक्तों ने माना चमत्कार, वीडियो वायरल

जल चढ़ाते ही शिवलिंग पर उभरता 'राम' नाम, भक्तों ने माना चमत्कार, वीडियो वायरल

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 11, 2025, 12:41 am IST
ADVERTISEMENT
जल चढ़ाते ही शिवलिंग पर उभरता 'राम' नाम, भक्तों ने माना चमत्कार, वीडियो वायरल

India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन से एक अद्भुत घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ श्रद्धालु भगवान शिव के शिवलिंग का जलाभिषेक करते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जलाभिषेक के दौरान शिवलिंग पर ‘राम’ नाम की आकृति उभरती हुई दिखाई दे रही है। यह दृश्य न केवल श्रद्धालुओं को बल्कि सोशल मीडिया पर देखने वालों को भी आश्चर्यचकित कर रहा है। इस घटना को लेकर जब महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने इसे भगवान शिव का चमत्कार बताया। उन्होंने कहा, “भगवान शिव अपने होने का प्रमाण समय-समय पर देते रहते हैं। यह वीडियो भी उनके चमत्कारी स्वरूप का एक उदाहरण है। पहले भी नंदी प्रतिमा का दूध पीना और आंखों से आंसू बहाना जैसे चमत्कार देखे गए हैं।”

श्रद्धा और चमत्कार का संगम

पंडित महेश शर्मा ने कहा कि जो लोग इस घटना पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें मंदिर जाकर खुद इस चमत्कार को देखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “हमारा विश्वास है कि भगवान त्रयंबकेश्वर और अन्य ज्योतिर्लिंग स्वरूप दिव्य और चमत्कारी हैं। यदि कोई व्यक्ति इसे महज एक संयोग मानता है, तो उसे इस चमत्कार का अनुभव करने के लिए उज्जैन आना चाहिए।”

ग्वालियर में सिपाही ने की आत्महत्या, विभागीय जांच या मानसिक तनाव, क्या है सच्चाई?

काल भैरव के मदिरापान का रहस्य

पंडित महेश ने उज्जैन के अन्य चमत्कारों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां भगवान महाकाल की पूजा के साथ दिन की शुरुआत होती है और उनके सेनापति काल भैरव का मदिरापान आज भी एक रहस्य बना हुआ है। इस पर वर्षों से शोध चल रहा है, लेकिन कोई यह साबित नहीं कर पाया कि भगवान को चढ़ाई गई मदिरा कहां जाती है।

आस्था पर विज्ञान भारी नहीं

यह चमत्कार लोगों को भक्ति और आस्था के प्रति झुकाव की प्रेरणा दे रहा है। उज्जैन, जो भगवान महाकाल की नगरी है, बार-बार ऐसे दिव्य घटनाओं का साक्षी बनता रहा है। भक्तों का कहना है कि यह वीडियो भगवान शिव की उपस्थिति का प्रमाण है और उनकी भक्ति का फलस्वरूप ऐसा चमत्कार देखने को मिला है। श्रद्धालु इसे भगवान का आशीर्वाद मान रहे हैं और उज्जैन में इस चमत्कारी घटना को लेकर भारी उत्साह है। आप इसे चमत्कार मानें या संयोग, लेकिन आस्था और विश्वास ने एक बार फिर से भक्तों को शिव की महिमा पर भरोसा दिला दिया है।

भारत में पैडल खेल का धमाका: वर्ल्ड पैडल लीग 2025 मुंबई में लाएगा ग्लोबल सितारे

Tags:

MP ki khabreRam name made automatically by water on shivlingaShivling VideoUjjain latest newsviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT