Hindi News / Madhya Pradesh / Bees Attacked Union Minister Jyotiraditya Scindia More Than 12 Injured Dredging Machine In Madhav National Park

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 12 से ज्यादा घायल ; माधव नेशनल पार्क में ड्रेजिंग मशीन का …

India News (इंडिया न्यूज),Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को माधव राष्ट्रीय उद्यान के चांदपाठा झील में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हमले के बाद सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को माधव राष्ट्रीय उद्यान के चांदपाठा झील में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हमले के बाद सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक मधुमक्खियों ने करीब एक दर्जन लोगों पर हमला किया है। हमले के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया को परियोजना का उद्घाटन किए बिना ही वहां से लौटना पड़ा।

पाकिस्तान पहुंच गया PM Modi के ‘जिगरी दोस्त’ का ‘खास आदमी’, कश्मीर पर कह दी दुश्मनों वाली बात

ड्रेजिंग मशीन करने पहुंचे थे उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान स्थित चांदपाठा झील पर शनिवार दोपहर 3.30 बजे ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन होना था। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष राजू बाथम समेत कई भाजपा नेता वहां पहुंचे थे। उद्घाटन के लिए चांदपाठा झील के अंदर पानी पर बने मंच पर जाना था, जिसके लिए सिर्फ ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री को ही अनुमति दी गई। बाकी लोगों को सेलिंग क्लब पर ही रोक दिया गया।

नवाबी शौक की वजह से कर्ज में डूबा युवक, फिर दोस्तों के साथ मिलकर रची खुद के अपरहण की साजिश, पूरा मामला जान ठनका पुलिस का माथा

हमले के बाद बिना उद्घाटन किए ही वापस लौटे

ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन की ओर बढ़े, सेलिंग क्लब के निचले हिस्से में बैठी मधुमक्खियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया को पानी वाले प्लेटफॉर्म से बाहर निकाला और गाड़ी में बैठाया। इस दौरान करीब एक दर्जन लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया।

बताया जा रहा है कि उद्घाटन कार्यक्रम की शूटिंग और सुरक्षा कारणों से वहां ड्रोन उड़ाया जा रहा था। माना जा रहा है कि ड्रोन की आवाज और हवा से मधुमक्खियां भड़क उठीं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Maharashtra की चिंता में एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत? दौड़ी-दौड़ी गांव पहुंची डॉक्टर्स की टीम

Tags:

bees attack on jyotiraditya scindiaJyotiraditya scindiashivpuri me scindiaShivpuri News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue