India News (इंडिया न्यूज),NCB in Action: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मध्य प्रदेश में ड्रग्स के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई में करीब 4000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया है। जब्त किए गए इन प्रतिबंधित पदार्थों की कुल कीमत 315 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए NCB के सहायक निदेशक रविंदर सिंह बिष्ट ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर केंद्र सरकार ने राष्ट्रव्यापी ड्रग निपटान कार्यक्रम शुरू किया है। इस अभियान के तहत पूरे देश में नशीले पदार्थों को जब्त कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है। भोपाल जोनल यूनिट ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मंगलवार को 1000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स नष्ट की, जिनकी कीमत 270 करोड़ रुपये से अधिक थी।
टेस्ट में टी-20 वाली कुटाई, भारत के बाद अब श्रीलंका पर टूटा इस खिलाड़ी का कहर
इंदौर जोनल यूनिट ने भी 3000 किलोग्राम किया नष्ट
वहीं, इंदौर जोनल यूनिट ने भी कड़ी कार्रवाई करते हुए 3000 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ जलाकर नष्ट किए, जिनकी कीमत 45 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई। NCB अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से जब्त की गई ड्रग्स को वैज्ञानिक तरीकों से नष्ट किया गया ताकि यह दोबारा अवैध तस्करी के जरिए बाजार में न आ सके।
ड्रग्स के खिलाफ सख्त नीति
NCB ने साफ किया है कि केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत देशभर में ड्रग्स कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी और कार्रवाई जारी रहेगी। सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी इस अभियान के तहत ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। NCB अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें *कहीं भी नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी या बिक्री की जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस या संबंधित एजेंसी को सूचित करें*। ड्रग्स के खिलाफ यह जंग तभी जीती जा सकती है जब प्रशासन और नागरिक मिलकर काम करें।