Hindi News / Madhya Pradesh / Children Are Being Made To Clean Bathrooms In A Government School Family Members Allege Officials Said We Will Investigate

सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ करवा रहे बाथरूम, परिजनों ने लगाया आरोप, अधिकारी बोले- जांच करेंगे

India News (इंडिया न्यूज़), Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले सूखा गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में छात्रों से बाथरूम की सफाई कराई जा रही है। ऐसा आरोप बच्चों के परिजनों ने लगाया है। वहीं, स्कूल में पढ़ाई भी नहीं होती, और छठवीं क्लास के बच्चों को ठीक से लिखना भी नहीं आता। स्कूल में […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Damoh News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले सूखा गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में छात्रों से बाथरूम की सफाई कराई जा रही है। ऐसा आरोप बच्चों के परिजनों ने लगाया है। वहीं, स्कूल में पढ़ाई भी नहीं होती, और छठवीं क्लास के बच्चों को ठीक से लिखना भी नहीं आता।

स्कूल में पढ़ाई तक नहीं होती

राज्य के दमोह जिले के सूखा गांव के शासकीय मिडिल स्कूल के बच्चों से बाथरूम की सफाई करवाई जा रही है, तो वहीं, ऐसा आरोप बच्चों के परिवार वालों ने लगाया है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि पढ़ाई तो कुछ भी होती नहीं, और स्कूल में बस साफ़-सफाई का काम रह गया है। वहीं, शिक्षक इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। बीआरसी का कहना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए, मामले की जांच करवाएंगे।

प्रोफेसर निकला ठरकी! रात को छात्राओं को फोन कर करता था गंदी बात,  ABVP ने कॉलेज में काटा ऐसा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

Damoh News

छात्रों के परिजन नन्हे लाल अहिरवार ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, एक पांचवी कक्षा में पढ़ता है व दूसरा छठी क्लास में है। वहीं, स्कूल में पढ़ाई तक नहीं होती है, और छठी क्लास के बच्चों को तो ठीक से लिखना तक नहीं आता है। जब उन सब से पूछो तो वह कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती। तो वहीं, अब बच्चों से बाथरूम की सफाई तक कराई जा रही है।

इंदौर को मिली रेलवे की बड़ी सौगात, आजादी के बाद से नहीं थी यहां सुविधा

बीआरसी जितेंद्र जैन ने कहा

बहरहाल, इस सिलसिले में पथरिया के बीआरसी जितेंद्र ने बताया कि विद्यालय में अध्यापक नियमित रूप से क्यों नहीं पहुंच प् रहे हैं, तो वहीं, जिसकी जानकारी ऑनलाइन फीडिंग से निकाली जाने वाली है। आगे कहा कि स्कूल में नियमित तरिके से सभी बच्चों की पढ़ाई होनी चाहिए। वहीं, स्कूल के बच्चों से बाथरूम साफ करवाने की, तो ऐसा दुबारा नहीं होना चाहिए।

वहीं, उन्होंने इसपर आगे कहा कि अगर बच्चे किसी स्वच्छता अभियान के लिए साफ-सफाई करते हैं तो वो बात अलग है, मगर विद्यालय में इस तरह से टॉयलेट साफ करवाना बिलकुल गलत काम है। मैं अभी जन शिक्षकों को वहां भेजकर इस मामले की जांच भी करवाऊंगा व जो भी इसके दोषी पाए जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भी भेजा जाएगा।

इंदौर में फैल रही इस बीमारी से पहली मौत! DAVV के प्रोफेसर का हफ्तों से चल रहा इलाज

Tags:

Breaking India NewsDamoh newsIndia newsindia news breakinglatest india newsTop india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue