India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के भिंड निवासी सीआरपीएफ जवान पवन कुमार भदौरिया के परिवार को प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल स्थित अपने निवास पर शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें यह राशि प्रदान की। इस दौरान सीएम ने शहीद की बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर समय शहीद परिवारों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “भिंड निवासी शहीद पवन कुमार जी भदौरिया के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया गया है। यह पूरा मध्य प्रदेश और हमारी सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।”
CM Mohan Yadav
30 जनवरी 2024 को सुकमा और बीजापुर बॉर्डर के टेकलगुड़ेक इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर घात लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे, जिनमें पवन कुमार भी शामिल थे। सीआरपीएफ कोबरा और डीआरजी की संयुक्त टीम उस समय नए स्थापित कैंप की सुरक्षा के लिए गश्त कर रही थी। फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने भी बहादुरी से जवाब दिया, जिसके बाद नक्सली जंगल में भाग गए।
नक्सली मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भिंड निवासी मध्यप्रदेश के लाल, शहीद पवन कुमार जी भदौरिया के परिजनों से भोपाल स्थित निवास पर भेंट की।
शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।
दुःख की… pic.twitter.com/wyzZrHwK7c
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 21, 2024
पवन कुमार अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनकी शादी 2018 में हुई थी। उनके बलिदान ने पूरे देश को गर्व का अहसास कराया है। मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सम्मान राशि शहीद के परिवार को समर्थन और सहारे का संदेश देती है।