India News (इंडिया न्यूज),Chaava film tax free in MP:बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की हालिया रिलीज ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर इस फैसले की घोषणा की। यह फिल्म महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो शिवाजी महाराज के पुत्र थे।
CM ने X पर दी जानकारी
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा— “छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं…” इस फैसले से फिल्म को देखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग सिनेमाघरों का रुख कर सकेंगे और महान योद्धा की कहानी से प्रेरणा ले सकेंगे।
औरंगाबाद में दिल दहला देने वाला हादसा, स्कूल जाते भाई-बहन को कार ने कुचला, भाई की मौत और बहन…
14 फरवरी को रिलीज हुई थी ‘छावा’
फिल्म ‘छावा’ को लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।
दर्शकों से मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी शानदार सिनेमैटोग्राफी, दमदार एक्शन सीन और विक्की कौशल की जबरदस्त परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। अब मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म के कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है। क्या आपने ‘छावा’ देखी? अगर नहीं, तो अब अच्छा मौका है!