India News (इंडिया न्यूज़),MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी पहल करने जा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को राज्य के सरकारी स्कूलों की 7,900 मेधावी छात्राओं को निःशुल्क ई-स्कूटी वितरित करेंगे। यह आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में भव्य रूप से संपन्न होगा। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही है, जिसके तहत सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को मुफ्त ई-स्कूटी दी जाएगी। सरकार का उद्देश्य मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करना और उनकी शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
इस योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 7,900 विद्यार्थियों को यह लाभ मिलेगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस योजना पर बात करते हुए कहा,”हमारी सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूटी प्राप्त करने वाले ये विद्यार्थी आगे चलकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश के छात्र-छात्राएं अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें और आत्मनिर्भर बनें।”
बु्र्के में वोटिंग से लेकर पैसे बांटने तक…दिल्ली चुनाव में कहां क्या हुआ, यहाँ जानिए सबकुछ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा को बढ़ावा
मुख्यमंत्री यादव ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी। मैं सभी पात्र विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता हूं।” इस योजना से न सिर्फ छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाएगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार का यह कदम प्रदेश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।