Hindi News / Madhya Pradesh / Cm Yogi Order Implemented In Mp Know About All Matter Latest News

MP News: CM योगी का ये आदेश एमपी में क्यों हो रहा लागू! जानें क्या है पूरा मामला

India News MP (इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फैसला समय सीमा के अंदर मध्य प्रदेश के रतलाम में भी लागू होगा। दरअसल सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि सभी दुकानदारों-ढाबा-होटल संचालकों को प्रतिष्ठानों के बाहर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर का नाम लिखना होगा। वहीं अब […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक फैसला समय सीमा के अंदर मध्य प्रदेश के रतलाम में भी लागू होगा। दरअसल सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि सभी दुकानदारों-ढाबा-होटल संचालकों को प्रतिष्ठानों के बाहर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर का नाम लिखना होगा। वहीं अब इस तरह का फैसला एमपी के रतलाम नगर निगम ने भी लिया है।

 सीएम योगी का आदेश एमपी में भी लागू

बीच रोड पर क्यों लेट गए कांग्रेस नेता? मध्य प्रदेश के इस इलाके में लोगों को सता रही ऐसी समस्या, ये कदम उठाने पर मजबूर हुए दीपक

CM Yogi order

जानकारी के अनुसार,नगर निगम ने कहा है कि जिले में लगने वाले मेले में दुकान के बाहर प्रोपराइटर का नाम लिखना होगा। इसका मकसद मेले में होने वाली कालाबाजारी को रोकना है। नगर निगम कई सालों से इस कालाबाजारी से त्रस्त है। वहीं प्रदेश में नगर निगम एमआईसी की बैठक हुई थी। इस बैठक में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं पर गंभीर चर्चा हुई। इसमें यहां लगने वाले कालिका माता मेले की व्यवस्थाओं पर खास तौर पर चर्चा की गई। लिहाजा इसे रोकने के लिए सभी सदस्यों ने आपस में चर्चा की और इसे रोकने के लिए अपनी राय दी। रतलाम नगर निगम राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी ने बताया कि यूपी के सीएम योगी का आदेश एमपी में भी लागू

दुकानों के बाहर मालिक का नाम लिखवाना होगा

महापौर परिषद ने निर्णय लिया है कि इस बार लोगों को दुकानों के बाहर मालिक का नाम लिखवाना होगा। ताकि दुकानों की कालाबाजारी रोकी जा सके। बता दें कि मेले में हर बार बड़े दलाल सक्रिय होते हैं। ये दलाल नीलामी के दौरान ऊंची बोली लगाकर दर्जनों दुकानें अपने पास रखते हैं। इसके बाद ये लोग जरूरतमंद दुकानदारों को मनचाही कीमत पर दुकानें दे देते हैं। इस कालाबाजारी को रोकने के लिए अब दुकान खरीदने वाले का नाम उसके बाहर लिखना जरूरी होगा। ताकि एक व्यक्ति को एक ही दुकान मिल सके।

MP Madrasa Verification: प्राइवेट स्कूल के बाद मदरसे का होगा वेरिफिकेशन, सरकार ने दिया कड़ा निर्देश

 

 

Tags:

india news MPMP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue