Hindi News / Madhya Pradesh / Cyber Crime Will Be Curbed In Madhya Pradesh Awareness Campaign Will Run From 1 To 11 February Know What Will Be Special

मध्यप्रदेश में साइबर क्राइम पर लगेगी लगाम,1 से 11 फरवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान,जाने क्या होगा ख़ास

India News (इंडिया न्यूज), MP Cyber Crime: मध्यप्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने और इंटरनेट सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आज, 1 फरवरी (सेफर इंटरनेट डे) से 11 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान पुलिस विभाग विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को साइबर फ्रॉड […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Cyber Crime: मध्यप्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने और इंटरनेट सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान आज, 1 फरवरी (सेफर इंटरनेट डे) से 11 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान पुलिस विभाग विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताएगा।

स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

‘तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…’, Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे

अभियान के तहत प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। पुलिस द्वारा “सेफ क्लिक” जैसे उपायों पर विशेष ट्रेनिंग सेशन रखे जाएंगे, ताकि युवा ऑनलाइन ठगी और साइबर हमलों से बच सकें। मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने बताया कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आम जनता तक पहुंचकर साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताएं।

Bihar Teacher News: छात्रा को किया बैड टच, तो शिक्षक को मिली ऐसी सजा, प्रशासन ने सिखाया सबक

साइबर क्राइम में हो रहा इजाफा

डीजीपी मकवाणा ने कहा कि पिछले दो दशकों में इंटरनेट के उपयोग में तेजी आई है, जिससे साइबर अपराधों के मामले भी बढ़े हैं। राज्यभर में साइबर सेल लगातार सक्रिय है, लेकिन फ्रॉड, फिशिंग, फेक कॉल्स और बैंकिंग धोखाधड़ी जैसी घटनाओं पर पूरी तरह नियंत्रण पाना अब भी चुनौती बना हुआ है।

पुलिस की सुरक्षा गाइडलाइन्स

पुलिस ने साइबर अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स जारी की हैं, जिनका पालन करके लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।इस अभियान के तहत जनता को *साइबर सुरक्षा टिप्स दिए जाएंगे, जैसे- अनजान लिंक पर क्लिक न करना, पासवर्ड को सुरक्षित रखना और संदिग्ध कॉल्स से बचना। डीजीपी ने उम्मीद जताई कि इस अभियान से साइबर क्राइम के मामलों में कमी आएगी और लोग इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग कर सकेंगे।

Tags:

awareness programbhopalBhopal awareness programCyber CrimeCyber SecurityMadhya PradeshMadhya pradesh awareness programMadhya Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue