India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह व्यापारियों को सस्ते दामों पर माल सप्लाई का झांसा देकर लाखों की ठगी करता था। इस बार इनके जाल में बैतूल का एक हार्डवेयर व्यापारी फंस गया, जिससे 5 लाख रुपये की ठगी की गई थी। व्यापारी की शिकायत पर बैतूल पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान और गुजरात से जुड़े जीजा-साले समेत तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस तरह दिया ठगी को अंजाम
बैतूल के एक हार्डवेयर व्यापारी ने गुजरात की एक फर्म से जिप्सम बोर्ड के लिए ऑर्डर दिया था। ठगों ने व्यापारी को बेहद कम दाम पर माल देने का झांसा दिया और ऑनलाइन 4.78 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। जब व्यापारी ने माल की डिलीवरी मांगी, तो ठगों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और आखिरकार संपर्क ही बंद कर दिया। शक होने पर व्यापारी ने तुरंत बैतूल साइबर सेल से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने सक्रिय होकर आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज करवा दिए।
गांवों का इस तरह होगा विकास…, कृष्ण लाल पंवार ने इंडिया न्यूज के मंच से किया बड़ा खुलासा
राजस्थान और गुजरात कनेक्शन
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गिरोह राजस्थान और गुजरात से ऑपरेट कर रहा था। ठगी के इस नेटवर्क में जीजा-साले की जोड़ी और एक अन्य साथी शामिल था, जो व्यापारियों को सस्ते दामों पर सामान सप्लाई करने का लालच देकर ठगी करते थे।
गिरोह से हो सकते हैं बड़े खुलासे
बैतूल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह पहले भी कई राज्यों में व्यापारियों को ठग चुका है। संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ में और भी ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस की अपील: ऑनलाइन लेन-देन में बरतें सावधानी
बैतूल पुलिस ने व्यापारियों और आम जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन खरीदारी या लेन-देन के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध लेन-देन की तुरंत साइबर सेल को सूचना दें। बैतूल पुलिस की यह कार्रवाई साइबर ठगों पर बड़ी चोट साबित हुई है।