India News (इंडिया न्यूज़),Dhar Accident News: गुरुवार रात करीब 11:50 बजे, धार जिले में एक बाइक तेज रफ्तार में चलते हुए एक तीखे मोड़ पर खुली कुएं में गिर गई, जिससे एक ही वाहन पर सवार चार युवकों की जान चली गई। घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर, छोटी उमरबंद और मुंडला गांवों के बीच हुई। मृतकों में संदीप (19), अनुराग (22), मनीष (20) और रोहन (19) शामिल हैं, जो सभी मुंडला के निवासी हैं।
Earthquake In Delhi: दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मचा हड़कंप
यह दुखद हादसा तब हुआ जब चार युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि तेज गति और मोड़ पर वाहन का अनियंत्रित फिसलना दुर्घटना का मुख्य कारण बना। बाइक के अचानक खुली कुएं में गिरने से युवकों की जान तुरंत छिन गई। घटना के बाद पुलिस ने तुरन्त मौके पर पहुंचकर शवों को कुएं से निकाल लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि तेज रफ्तार के कारण वाहन नियंत्रित नहीं रहा, जिसके चलते यह भीषण दुर्घटना हुई। मामले की विस्तृत जांच जारी है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
महाकुंभ श्रद्धालु ध्यान दें! जंक्शन स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट को लेकर जानें नए नियम; आज से लागू