झारखंड के दुमका में डायन का आरोप लगाकर एक परिवार की 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को बुरी तरह से पीटा। जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत असवारी गांव के दबंगों ने इन चारों को जबरन मल-मूत्र पिलाया और उन्हें लोहे की गर्म छड़ों से पीटा। दबंगों के खौफ से प्रताड़ित लोग घंटों तक दर्द से तड़पते रहे, वो ना तो पुलिस के पास जाने की हिम्मत जुटा सके और ना ही किसी को इस बारे में बता पाए।
रविवार को किसी से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची, इसके बाद चारों पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। चारों लोगों को पहले सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और इनकी गंभीर हालत को देखते हुए देवघर स्थित अस्पताल ले जाया गया इस जुल्म को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एसपी अंबर लकड़ा ने इसकी पुष्टि की है।
शनिवार की रात ज्योतिन मुर्मू नाम के व्यक्ति ने गांव के लोगों की बैठक बुलाई और इसमें श्रीलाल मुर्मू के घर की 3 महिलाओं को डायन बता दिया गया। कहा गया कि इनके जादू-टोने की वजह से गांव के पशु और बच्चे बीमार हो रहे हैं, इसके बाद करीब दर्जन भर लोग लाठी-डंडों और हथियारों के साथ श्रीलाल मुर्मू के घर पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- Political News: गुलाम नबी आजाद की बनी ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’, कहा- हमारी किसी से कोई राजनीतिक दुश्मनी नहीं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.