Hindi News / Madhya Pradesh / Ed Takes A Big Action Against The Bookies Reached The Bank Of The Accused As Soon As The Locker Was Opened The Head Got Dizzy

सट्टेबाजों पर ED की बड़ी कार्रवाही, पहुंची आरपियों के बैंक,लॉकर खोलते ही घूम गया सर

India News (इंडिया न्यूज), Cricket/Tennis Betting:मध्य प्रदेश में क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। उज्जैन पुलिस की एफआईआर के आधार पर देशभर में चल रहे सट्टेबाजी के काले कारोबार की जांच के तहत ईडी ने इंदौर में आरोपी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर की तलाशी ली। […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Cricket/Tennis Betting:मध्य प्रदेश में क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। उज्जैन पुलिस की एफआईआर के आधार पर देशभर में चल रहे सट्टेबाजी के काले कारोबार की जांच के तहत ईडी ने इंदौर में आरोपी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान लॉकर से 3.5 किलोग्राम विदेशी मार्क वाले सोने की सिल्लियां और 750 ग्राम सोने के गहने बरामद हुए। इनकी कुल कीमत करीब 3.36 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ED और बैंक अधिकारियों के होश उड़े

नवाबी शौक की वजह से कर्ज में डूबा युवक, फिर दोस्तों के साथ मिलकर रची खुद के अपरहण की साजिश, पूरा मामला जान ठनका पुलिस का माथा

सूत्रों के अनुसार, आरोपी संजय अग्रवाल के बैंक लॉकर की जानकारी जांच के दौरान सामने आई थी। जब ईडी ने बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में लॉकर खोला, तो अंदर का नजारा देखकर सभी चौंक गए। लॉकर में बड़ी मात्रा में सोना और नकदी होने की उम्मीद नहीं थी।

सट्टेबाजी का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क

यह मामला केवल सट्टेबाजी तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार फर्जी दस्तावेजों और अंतरराष्ट्रीय सट्टा नेटवर्क से जुड़े हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पीयूष चोपड़ा और उसके सहयोगियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड खरीदे और टी20 वर्ल्ड कप सहित कई बड़े टूर्नामेंट्स में करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया।

ग्वालियर में पेट्रोल फ्री में न देने पर बदमाशों ने की फायरिंग, युवक को लगी गोली

12 दिसंबर की रेड में भी मिले थे करोड़ों रुपये

इससे पहले, ईडी ने 12 दिसंबर 2024 को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना में 5 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने सट्टेबाजी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 15 करोड़ रुपये नकद, 41 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और सिम कार्ड बरामद किए थे।

बड़े नामों का हो सकता है खुलासा

ईडी और उज्जैन पुलिस अब तक इस नेटवर्क से जुड़े कई बड़े नामों की पहचान कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने संजय अग्रवाल, पीयूष चोपड़ा और उनके साथियों पर शिकंजा कसते हुए सट्टेबाजी के इस बड़े खेल को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है।

‘वहां केजरीवाल जीत जाएंगे…’, दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का बड़ा दावा

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी

ED ने बताया कि यह नेटवर्क फर्जी दस्तावेजों और अवैध रूप से संचालित खातों के जरिए करोड़ों का लेनदेन कर रहा था। आरोपी संजय अग्रवाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और ईडी दोनों इस मामले में पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं।

Tags:

Bank Newsbig raidCricket NewsDirectorate of EnforcementEnforcement DirectorateIndore CrimeIndore Newsmp policeUjjain News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue