India News (इंडिया न्यूज़),Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार दोपहर SDM सौरव गंधर्व ने अचानक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां भी सामने आईं। उन्होंने हॉस्पिटल में जगह-जगह फैली गंदगी, ब्लड बैंक की अव्यवस्था और सरकारी मेडिकल स्टोर में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं मिलने पर काफी नाराजगी जताई।
आपको बता दें कि SDM ने निर्देश दिया कि एक्सपायरी दवाओं को तुरंत जब्त करे और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि मरीजों की सुरक्षा के लिए ऐसी लापरवाहियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी । सफाई व्यवस्था और गर्भवती महिलाओं के भोजन की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश भी दिए। SDM ने बीएमओ को इस मामले में जवाबदेह व्यक्तियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए और अस्पताल में समय-समय पर निरीक्षण जारी रखने का भी आश्वासन दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि SDM ने बताया कि एक्सपायरी दवाओं का इस्तेमाल मरीजों के लिए घातक हो सकता है। उन्होंने नागरिकों से भी साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। यह उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा का पहला निरीक्षण था, जहां उन्होंने पूरे हॉस्पिटल की स्थिति की समीक्षा की।