India News MP (इंडिया न्यूज़),Ujjain News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ भगवान महाकाल की शरण में गए। उन्होंने भस्म आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने भस्म आरती के अद्भुत अनुभव को भी साझा किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भगवान महाकाल के दरबार में प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती होती है, जिसके दर्शन करने के लिए पूरे देश भर के भगवाव शिव के भक्त उज्जैन पहुंचते हैं। रविवार (1 दिसंबर) को दिल्ली सरकार के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने भी महाकाल की भस्म आरती में हिस्सा लेकर पूजा अर्चना की।
आपको बता दें कि इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने बताया कि महाकाल के दरबार में होने वाली भस्म आरती अद्भुत है। उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लेने के बाद मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर भी संतोष जताया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से मंदिर में व्यवस्थाएं की गई है, वह बहुत ही शानदार है.
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ में भी भस्म आरती में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं के साथ-साथ सफाई को लेकर विशेष तारीफ की। उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद एक अलग ही अनुभूति होती है। उन्होंने महाकाल लोक की सुंदरता को लेकर भी तारीफ की।
भोपाल से गोवा जाना हुआ आसान, 44 फ्लाइट का होगा आवागमन, ये रहेगा शेड्यूल