ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / MP bargawan station halt: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बरगवां स्टेशन को मिलेगीं इतने ट्रेनों की सौगात

MP bargawan station halt: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बरगवां स्टेशन को मिलेगीं इतने ट्रेनों की सौगात

BY: Deepika Tiwari • LAST UPDATED : August 27, 2024, 11:06 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

MP bargawan station halt: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बरगवां स्टेशन को मिलेगीं इतने ट्रेनों की सौगात

MP bargawan station halt

India News MP ( इंडिया न्यूज)bargawan station halt: MP के सिंगरौली जिले के छोटे से स्टेशन बरगवां रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्रालय ने एक नहीं बल्कि आठ ट्रेनों के दो मिनट के हॉल्ट का फैसला लिया है। यह सुविधा ट्राइल के तौर पर 6 महीने के लिए रहेगी।

क्या हैं पूरी खबर

बता दें कि रेल मंत्रालय ने यात्रियों कि सुविधाओं को लेकर पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 8 प्रमुख ट्रेनों को आने वाले 6 महीनों के लिए सिंगरौली जिले के बरगवां स्टेशन पर 2 मिनट के ट्राइल के तौर पर स्टापिज देने का फैसला लिया है। यह नई सुविधाऐं 27 अगस्त 2024 से शुरू होकर 28 फरवरी 2025 तक चालू रहेगी। इस फैसले से यात्रियों को बरगवां स्टेशन पर ट्रेन बदलने और सफर करने में आसानी होगी।

इन ट्रेनों को बरगवां स्टेशन पर मिलेगा हॉल्ट

हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेसयह ट्रेन 27 अगस्त 2024 से 26 फरवरी 2025 तक बरगवां स्टेशन पर रुकने आएगीं। जिसका समय: सुबह 05:46 बजे से लेकर 05:48 बजे तक रहेगा। भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस यह ट्रेन 28 अगस्त 2024 से 27 फरवरी 2025 तक बरगवां स्टेशन पर रुकने आएगीं। जिसका समय: रात 20:18 बजे से लेकर रात 20:20 बजे तक रहेगा।

मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस यह ट्रेन 28 अगस्त 2024 से 26 फरवरी 2025 तक बरगवां स्टेशन पर रुकने आएगीं। जिसका समय: रात 20:18 बजे से लेकर रात 20:20 बजे तक रहेगा।अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस यह ट्रेन 29 अगस्त 2024 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक बरगवां स्टेशन पर रुकने आएगीं। जिसका समय रात 20:18 बजे से लेकर 20:20 बजे तक रहेगा।

कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेसयह ट्रेन 1 सितम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बरगवां स्टेशन पर रुकेगीं। जिसका समय सुबह 05:46 बजे से लेकर 05:48 बजे बजे तक रहेगा।कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेसयह ट्रेन 30 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बरगवां स्टेशन पर रुकेगीं। जिसका समय सुबह 05:46 बजे से लेकर 05:48 बजे तक रहेगा।संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस

यह ट्रेन 31 अगस्त 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बरगवां स्टेशन पर रुकेगीं। जिसका समय सुबह 05:46 बजे से लेकर 05:48 बजे तक रहेगा।अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेसयह ट्रेन 2 सितम्बर 2024 से 01 मार्च 2025 तक बरगवां स्टेशन पर रुकेगीं। जिसका समय रात 20:18 बजे से लेकर रात 20:20 बजे तक रहेगा।

Gorakhpur News: गोरखपुर में बिल्ली चोरी से मचा हड़कंप, ढूढ़ने के लिए पुलिस ने लगाई जान

Tags:

India newsMP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT