India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh: CM मोहन यादव ने सोमवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान बंद पड़ी हुई जेसी मिल को देखने गए, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिलकर जेसी मिल का जायजा लेने के बाद उन्होंने बताया कि PM मोदी ने जिन 4 वर्ग गरीब, किसान, महिला और युवा के बारे में बताया है, हमारी सरकार इन्हीं 4 वर्गों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान पर रखेगी। हमने ये तय किया था कि हमारा फैसले मजदूरों के हित में होना चाहिए। हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कॉन्क्लेव कर रही है।
CM मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि जो उद्योग कुछ कारणों से कई सालों से बंद है और मजदूरों की देनदारियां लंबित है, ऐसे में हमारी सरकार ने मजदूरों की देनदारियों को चुकाने का फैसला लिया है। इन्हें अधिक समय तक लंबित नहीं रखा जा सकता है और मजदूरों को रास्ते में नहीं छोड़ा जा सकता है। जेसी मिल के मजदूर उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस मिल को सरकार ही चालू करें। सरकार मिल की जमीन का इस्तेमाल विकास के लिए करेंगी।
CM ने कहा कि बहुत जल्द ही मजदूरों की बकाया देनदारी चुकाई जाएगी। न्यायालय ने 1988 में जेसी मिल को आधिकारिक तौर पर बंद घोषित किया था। उस समय 8037 कर्मचारी मिल में काम कर रहे थे। 6 हजार कर्मचारियों की 135 करोड़ की देनदारी बकाया है। 500 से अधिक मजदूर ने भुगतान के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
Rahul Gandhi को झूठ बोलने से रोकेगा चुनाव आयोग? कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग