India News (इंडिया न्यूज), MP Accident News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क भीषण हादसा हो गया। भोपाल से मंडला आ रही न्यू स्टार नाम की बस अचानक नेशनल हाईवे-30 पर मुरुमखाप के पास पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिनमें से दो दर्जन से ज्यादा घायल हो गए, जबकि तीन से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस पलटते ही भागे चालक और कंडक्टर
चश्मदीदों के मुताबिक, दुर्घटना उस वक्त हुई जब ड्राइवर के केबिन से अचानक कुछ सामान गिर गया। इसे संभालने के चक्कर में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क से उतरकर तेजी से पलट गई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। दर्द से कराहते घायलों को देख स्थानीय लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
प्रेमी संग महाकाल दर्शन को आई युवती, होटल के कमरे हुआ कुछ ऐसा, पुलिस रह गई दंग
घायलों का इलाज जारी
108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और फरार ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने घायलों को बेहतर इलाज का भरोसा दिया है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।