India News MP (इंडिया न्यूज़),Madhya Pradesh News: MP में कल से इज्तिमा की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि इज्तिमा में हर साल लगभग 12 लाख लोग आते हैं, जबकि इस बार 12 लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। इज्तिमा में जमातों और लोगों के प्रवेश के लिए 4 गेट हैं। और यही से निकासी भी है । चारों ही प्रवेश द्वार पर इस्तकबाल (वेलकम) की टीम मौजूद रहेगी, जानकारी के लिए बता दें कि आने वालों के रजिस्ट्रेशन भी करेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इज्तिमा का आयोजन 600 एकड़ जमीन पर होगा। इसमें 80 एकड़ में वुज़ू खाने और टॉयलेट बने है। इज्तिमा स्थल पर 500 चार्जिंग प्वाइंट बने हैं। साथ ही इज्तिमा स्थल इमरजेंसी मेडिकल सेवा के लिए 40 कैंप शिविर बने हैं। बता दें कि 10 एंबुलेंस और 2 बाइक एंबुलेंस भी है। एंबुलेंस में आने के लिए 4 इमरजेंसी कॉरिडोर भी हैं।
बता दें कि इज्तिमा स्थल पर चारों ही गेटों पर पास फ्री पार्किंग व्यवस्था की गई है। करोंद की ओर से आने वाले वाहनों के लिए 34, इस्लाम नगर रोड पर 15, थाने से इस्लाम तक 6, आचारपुरा रोड पर 8 पार्किंग बनाई गई है। जबिक 8 में 3 पार्किंग स्पॉट रिजर्व भी होंगे। इन पार्किंग स्थल पर डेढ़ लाख 2 पहिया वाहन, जबकि 60 हजार कारें भी खड़ी हो सकेगी।