Hindi News / Madhya Pradesh / Indore Crime News A Young Man Drowned In Debt Due To His Royal Hobbies Then Along With His Friends He Planned His Own Kidnapping The Police Got Shocked After Knowing The Whole Matter

नवाबी शौक की वजह से कर्ज में डूबा युवक, फिर दोस्तों के साथ मिलकर रची खुद के अपरहण की साजिश, पूरा मामला जान ठनका पुलिस का माथा

India News (इंडिया न्यूज), Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद का अपहरण होने की झूठी कहानी गढ़कर अपने ही पिता से फिरौती मांग ली। पुलिस ने इस मामले में 24 वर्षीय युवक और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indore Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद का अपहरण होने की झूठी कहानी गढ़कर अपने ही पिता से फिरौती मांग ली। पुलिस ने इस मामले में 24 वर्षीय युवक और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आसान पैसे कमाने या गलत आदतों में फंसकर युवा गलत कदम उठाते हैं। गलत रास्ते से कमाया गया पैसा न केवल मुसीबत में डालता है बल्कि परिवार की इज्जत भी दांव पर लगा देता है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले सतीश गुप्ता ने अपने दोस्तों की मदद से एक साजिश रची। उसने अपने पिता श्रीराम गुप्ता से एक लाख रुपये ऐंठने की योजना बनाई। सतीश ने अपने दोस्तों आरुष अरोड़ा और तेजवीर सिंह संधू को अपने पिता को फोन कर यह बताने के लिए कहा कि उसे अगवा कर लिया गया है और उसे छोड़ने के लिए फिरौती की रकम देनी होगी।

सपनों का उजड़ा परिवार, खुशियां बदल गई मातम में, गर्भवती की हालत देख सभी के खड़े हुए रोंगटे

Indore Crime News इंदौर क्राइम न्यूज़

पुलिस ने कैसे किया खुलासा?

जब सतीश के पिता को अपने बेटे के अपहरण की खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से सतीश के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जब सख्ती की गई, तो साजिश का पर्दाफाश हो गया। दोनों दोस्तों ने कबूल किया कि अपहरण की यह पूरी कहानी झूठी थी और असल में खुद सतीश ने ही इसे रचा था।

क्यों रची झूठी कहानी?

सतीश गुप्ता महंगे शौक पूरे करने के कारण भारी कर्ज में डूब गया था। पुलिस के अनुसार, वह आईपीएल मैचों पर सट्टा भी लगाता था, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। कर्ज चुकाने के लिए उसने यह गलत रास्ता अपनाया और अपने पिता को धोखा देने की कोशिश की।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने सतीश और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि फर्जी अपहरण के इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य संभावित पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।

पत्नी के प्रेमी की रस्ते से काटा हटाने की कोशिस! ऐसी साजिश जिसे जान उड़ गए सब के होश

Tags:

indore crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue