Hindi News / Madhya Pradesh / Indore Roof Collapsed Case Filed Against Manager And Owners After 5 Died Due To Collapse Of Roof Of Under Construction Farm House India News

Indore Roof Collapsed: निर्माणाधीन फार्म हॉउस की छत गिरने से 5 की मौत के बाद प्रबंधक और मालिकों पर मामला दर्ज

India News (इंडिया न्यूज), Indore Roof Collapsed: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल इलाके में हुआ। मृतकों में चार मजदूर और एक ठेकेदार शामिल हैं। पुलिस ने घटना के बाद फार्म हाउस के प्रबंधक और […]

BY: Veshali Dhanik • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Indore Roof Collapsed: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल इलाके में हुआ। मृतकों में चार मजदूर और एक ठेकेदार शामिल हैं। पुलिस ने घटना के बाद फार्म हाउस के प्रबंधक और 3 मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

Also Read: Roof Collapsed: इंदौर में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की मौत

मृतकों की पहचान और हादसे की वजह

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान राजस्थान के भसवाड़ा निवासी ठेकेदार पवन पांचाल (35), शाजापुर के हरिओम मालवी (22) और अजय मालवी (20), इंदौर के राजा (22) और गोपाल प्रजापति (60) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि फार्म हाउस के निर्माण में लापरवाही बरती गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

प्रोफेसर निकला ठरकी! रात को छात्राओं को फोन कर करता था गंदी बात,  ABVP ने कॉलेज में काटा ऐसा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

Indore Roof Collapsed

आरोपियों पर मामला दर्ज

घटना के बाद सीहोर निवासी प्रबंधक राहुल अहिरवार (32) और इंदौर निवासी मालिक विकास डबकरा (36), अनाया डेम्बला और विहाना डेम्बला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री का शोक और मुआवजा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से और 2-2 लाख रुपये रेडक्रॉस के माध्यम से देने के निर्देश दिए हैं। कुल मिलाकर प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Also Read:

Tags:

India newsIndia News Madhya Pradesh
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue