होम / मध्य प्रदेश / जीतू पटवारी ने किया ऐलान, 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

जीतू पटवारी ने किया ऐलान, 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 2, 2024, 4:30 pm IST
ADVERTISEMENT
जीतू पटवारी ने किया ऐलान, 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस

India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: MP कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 दिसंबर को विधानसभा का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया है कि ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ता और नेता बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचेंगे और मोहन यादव सरकार को उस संकल्प पत्र की भी याद दिलाएंगे जो उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान जनता के बीच रखा था। MP कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 16 दिसंबर को भोपाल में बड़ा आंदोलन होने जा रहा है।

1 साल में पूरा किया जाएगा

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 में यह वादा किया था कि संकल्प पत्र में की जाने वाली घोषणा को 1 साल में पूरा किया जाएगा।

पैदल रैली भी निकाली जाएगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें 60 साल से अधिक आयु के पत्रकारों को ₹20,000 महीना देना सहित कई घोषणाएं भी शामिल है। इन सभी घोषणाओं को सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया है। मोहन यादव सरकार को 1 साल का समय बीत गया है, जबकि 1 साल के अंदर सभी घोषणाओं को पूरा किया जाना था। इसी संकल्प पत्र को की याद दिलाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी आंदोलन करने जा रही है। 16 दिसंबर को MP विधानसभा का बड़े पैमाने पर घेराव किया जाएगा। इसके पहले पैदल रैली भी निकाली जाएगी।

मनीष सिसोदिया की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं अवध ओझा, जानें क्यों लग रहीं ऐसी अटकलें?

Tags:

Breaking India NewsIndia newsJitu Patwarilatest india newsMPmp politicstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT