Hindi News / Madhya Pradesh / Law Guards Attacked In Indore Goons Beat Up Sub Inspector Made Video After Forcibly Apologizing

इंदौर में कानून के रखवालों पर हमला, गुंडों ने सब-इंस्पेक्टर को पीटा, जबरन माफी मंगवाकर बनाया वीडियो

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ गुंडों ने एक सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर न केवल उनका अपमान किया, बल्कि जबरन माफी मंगवाते हुए वीडियो भी बना लिया। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और आरोपियों […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ गुंडों ने एक सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट कर न केवल उनका अपमान किया, बल्कि जबरन माफी मंगवाते हुए वीडियो भी बना लिया। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

ड्यूटी पर तैनात थे सब-इंस्पेक्टर

‘ना रहेगा बांस, ना रहेगी बांसुरी’ मध्य प्रदेश की सरकार पर क्यों भड़क उठीं कांग्रेस नेत्री? बेरोजगारों के लिए क्या है सरकार की प्लानिंग, खोल कर रख दी सारी पोल

बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का मंगलवार रात अरविंदो हॉस्पिटल के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने एक *थार जीप में बैठे चार युवकों को शराब पीते हुए देखा और उन्हें फटकार लगाई। नशे में धुत बदमाशों को यह नागवार गुजरा और उन्होंने सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया।आरोपियों ने न केवल धक्का-मुक्की की, बल्कि बाल खींचकर पीटा और वायरलेस सेट भी छीन लिया। इसके बाद उन्हें जबरन माफी मांगने पर मजबूर किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्या होता है डंकी रूट का मतलब? भारत के इस राज्य से है इसका नाता

वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस

घटना का वीडियो 5 फरवरी 2025 को वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई। बाणगंगा थाना पुलिस ने चारों आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

जेल कर्मचारी भी शामिल

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों में एक विकास जोबट जेल का कर्मचारी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा विकास राठौर इंदौर का ही रहने वाला है। दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और अक्सर शराब पीने के लिए साथ आते थे। इस घटना ने इंदौर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर, जब पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी? फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

Tags:

mp crime news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue