उज्जैन में लक्जरी होटल, आईएचसीएल करेगी 1,900 करोड़ का निवेश
India News (इंडिया न्यूज),MP News: इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ग्रुप मध्य प्रदेश में अगले 3 वर्षों में होटल उद्योग में कुल 1,900 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहा है। इस संबंध में कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रोहित खोसला ने 5 नए लग्जरी होटल बनाने का प्रस्ताव दिया है। यह होटल सिंहस्थ महाकुंभ 2028 […]
India News (इंडिया न्यूज),MP News: इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ग्रुप मध्य प्रदेश में अगले 3 वर्षों में होटल उद्योग में कुल 1,900 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रहा है। इस संबंध में कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष रोहित खोसला ने 5 नए लग्जरी होटल बनाने का प्रस्ताव दिया है। यह होटल सिंहस्थ महाकुंभ 2028 के पहले शुरू हो जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल सकेंगी। आईएचसीएल, ताज होटल्स ग्रुप के तहत काम करता है। इंदौर में 2 प्रमुख होटल ताज और विवांता के निर्माण पर 900 करोड़ का निवेश करेगा। इन दोनों होटलों के साथ ही कंपनी ग्वालियर और पेंच टाइगर रिजर्व जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी नए होटल स्थापित करेगी। इन सभी होटलों में कुल मिलाकर 2,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। ये होटल 2028 से पहले तैयार हो जाएंगे, ताकि सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। ग्वालियर में आईएचसीएल 1 विरासत होटल भी बना रहा है, जिसे एक पुरानी हवेली के रूप में पुनर्निर्मित किया जाएगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं का समावेश होगा, ताकि पर्यटकों को भव्यता और आराम दोनों का अनुभव हो।
कंपनी से यह जानकारी मांगी
आपको बता दें कि भोपाल में ताज लेकफ्रंट होटल और इंदौर में वॉव WOW और जिंजर होटल पहले से ही हैं, जो पर्यटकों और व्यापारिक यात्रियों के लिए प्रमुख विकल्प हैं। इसके अलावा, कंपनी ने पन्ना, पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व में कई रिसॉर्ट्स भी स्थापित किए हैं, जो हमेशा पूरी तरह से भरे रहते हैं। इन सुविधाओं को देखते हुए कंपनी ने पेंच में 105 कमरे वाले गेटवे होटल का निर्माण प्रस्तावित किया है। राज्य सरकार ने कंपनी से यह जानकारी मांगी है कि क्या इनके पास पेंच में होटल के लिए जमीन है, या राज्य सरकार को इसे उपलब्ध कराना होगा। पेंच टाइगर रिजर्व में पर्यटन विभाग की जमीन है, जिसे होटल और रिसॉर्ट्स के निर्माण के लिए आरक्षित किया गया है।