Hindi News / Madhya Pradesh / Mahakaleshwar Temple Baba Mahakals Charming Make Up In The Form Of Shri Ganesha A Special Experience For The Devotees

बाबा महाकाल का श्री गणेश के स्वरूप में मनमोहक श्रृंगार, श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनुभव

India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भस्म आरती के दौरान एक विशेष और भव्य दृश्य देखने को मिला। इस दिन बाबा महाकाल का श्रृंगार श्री गणेश के रूप में किया गया, जिससे हर भक्त मंत्रमुग्ध हो गया। यह दृश्य अत्यंत दिव्य था […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को भस्म आरती के दौरान एक विशेष और भव्य दृश्य देखने को मिला। इस दिन बाबा महाकाल का श्रृंगार श्री गणेश के रूप में किया गया, जिससे हर भक्त मंत्रमुग्ध हो गया। यह दृश्य अत्यंत दिव्य था और दर्शन करने के बाद लोग बस देखते रह गए।

MP Weather Update: ठंड और बारिश का डबल अटैक, मौसम का मिजाज बदला

नवाबी शौक की वजह से कर्ज में डूबा युवक, फिर दोस्तों के साथ मिलकर रची खुद के अपरहण की साजिश, पूरा मामला जान ठनका पुलिस का माथा

Mahakaleshwar Temple

मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि

बाबा महाकाल को इस दिन विशेष रूप से सजाया गया था, जिसमें उन्हें श्री गणेश के स्वरूप में आकर्षक ढंग से पूजा सामग्री और फूलों से श्रृंगारित किया गया। मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि यह श्रृंगार मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर किया गया। सुबह चार बजे बाबा महाकाल ने अपने भक्तों के दर्शन के लिए अलार्म की तरह जागृत होकर सबसे पहले स्नान, पंचामृत अभिषेक और केसरयुक्त जल अर्पित किया। इसके बाद महाकाल की भस्मारती की गई, जो बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अनुभव था। भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का श्रृंगार श्री गणेश के रूप में हुआ था, जिसे देखकर हर भक्त मंत्रमुग्ध हो गया।

भक्तों ने किए आभूषण भेंट

इस दिन मंदिर में एक विशेष घटना भी हुई, जब हापुड़ निवासी हरेंद्र ठाकुर ने यश पुजारी की प्रेरणा से बाबा महाकाल को रजत मुकुट, कुंडल, त्रिपुंड, और अन्य आभूषण भेंट किए। इन आभूषणों का कुल वजन 5 किलो 13 ग्राम था और इनकी कीमत लगभग चार लाख पचास हजार रुपये आंकी गई। श्रद्धालुओं ने इस दिव्य अवसर का लाभ उठाते हुए बाबा महाकाल के दर्शन किए और “जय श्री महाकाल” का उद्घोष किया। यह दिन भक्तों के लिए एक अद्भुत और यादगार अनुभव बन गया।

Ghazipur Border: राहुल गांधी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार, गाजीपुर सीमा पर बैरिकेडिंग से कड़ी सुरक्षा

Tags:

India newsindia news hindiLatest Ujjain News in HindiMahakaleshwar TempleMP newsmp news todayujjain baba ki photoujjain baba mahakalujjain mahakaleshwar mandirUjjain news in hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue