Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Eye Camp 9 Patients Lost Their Eyesight After Operation In The Eye Camp Hospitals Negligence Came To Light

आई कैंप में 9 मरीजों की ऑपरेशन के बाद गई रोशनी, अस्पताल की लापरवाही आई सामने

India News (इंडिया न्यूज), MP Eye Camp: में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें आई कैंप के दौरान ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। यह घटना दिसंबर महीने में हुई, जब कालरा हॉस्पिटल द्वारा भिंड जिले में एक आई कैंप आयोजित किया गया था। इस कैंप में मोतियाबिंद के […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Eye Camp: में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें आई कैंप के दौरान ऑपरेशन के बाद 9 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। यह घटना दिसंबर महीने में हुई, जब कालरा हॉस्पिटल द्वारा भिंड जिले में एक आई कैंप आयोजित किया गया था। इस कैंप में मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर ऑपरेशन किए गए थे, लेकिन ऑपरेशन के बाद इन मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई, जिससे वे पूरी तरह से अंधे हो गए।

MP में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता, नए साल में फिर से बढ़ी प्रदूषण की समस्या

MP Weather News Today: गर्मी ने छुड़ाए पसीने! चलने लगी लू, जाने क्या है IMD का अलर्ट

MP Eye Camp

कालरा हॉस्पिटल की लापरवाही

इस मामले की जांच के बाद तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने पाया कि कालरा हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण यह घटना हुई। जांच में यह सामने आया कि अस्पताल ने भिंड जिले में आई कैंप लगाने के लिए किसी प्रकार की अनुमति प्राप्त नहीं की थी। यह कार्रवाई बिना किसी सही प्रक्रिया के की गई थी, जिसके कारण मरीजों की आंखों में गंभीर नुकसान हुआ।

पंजीकरण हुआ निरस्त

ग्वालियर के CMHO हॉस्पिटल ने कालरा हॉस्पिटल का पंजीकरण एक महीने के नोटिस के साथ निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही, कालरा हॉस्पिटल और प्रशासन के बीच किया गया समझौता (MOU) भी निरस्त कर दिया गया है। इस मामले के बाद, अब प्रशासन ने ध्यान केंद्रित किया है कि भविष्य में ऐसे कैंप्स के आयोजन के लिए पूरी प्रक्रिया को सही तरीके से पालन किया जाए। प्रशासन ने इस मामले में कठोर कदम उठाने का फैसला किया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और लोगों को सही इलाज मिल सके।

आज-कल का गजब प्यार! पांच साल तक युवती संग किया शारीरिक शोषण फिर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव

Tags:

MP Eye Camp
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue