Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News 2 Thieves Ran Away After Stealing A Goat Then The Villagers Did This India News

MP News: बकरी को चुरा कर भागे 2 चोर, फिर गांववालों ने किया ये हाल

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गांववालों ने 2 चोरों को बकरी चुराते पकड़ लिया। जिसके बाद चोरों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। बात यही खत्म नहीं हुई, गांववालों ने दोनों चोरों को बैठाकर उनकी आधी मूंछ भी काट दी। जिसके बाद दोनों चोरों को पुलिस के […]

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गांववालों ने 2 चोरों को बकरी चुराते पकड़ लिया। जिसके बाद चोरों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। बात यही खत्म नहीं हुई, गांववालों ने दोनों चोरों को बैठाकर उनकी आधी मूंछ भी काट दी। जिसके बाद दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ भी कि है।

Read More: Nabanna Protest में शुरू हो गया बवाल, छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, हंगामे का वीडियो देख दिल दहल उठेगा

IIT करने मां-बाप ने भेजा होनहार बेटा, गंदे बाथरूम से उठानी पड़ी लाश, क्यों उठाया लाडले ने ऐसा कदम?

MP News

जानें पूरा मामला

बता दें कि मामला देहरी गांव का है। गांव के राधेश्याम, विष्णु गुर्जर और भगवती बाई जंगल में बकरियों को चरा रहे थे। तभी कुछ देर के लिए बकरियों को जंगल में छोड़कर तीनों वहां से चले गए थे। इसी दौरान 2 चोर बाइक से आए और उन्होंने बकरी उठा ली और भागने लगे गये। उसी समय गांववालों ने चोरों को देख लिया और शोर मचाने लगें। उन्होंने चोरों को रोकने की कोशिश भी कि, लेकिन दोनों तेजी से भाग गयें। इसी बीच गांववालों ने बकरी चोर की जानकारी नजदीकी गांव लालपुरिया में दी।

गांववालों ने किया चोरों का ये हाल

आपकों बता दें कि लालपुरिया गांव में लोगों ने चोर को पकड़ लिया था और बकरी को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पीछे से देहरी गांव के लोग भी आ गए और गांववालों ने चोरों को जमकर पीटा। पीटने के बाद चोरों को बिठाकर उनके बाल काटे गए और आधी मूंछ भी काट दी गई।

पुलिस ने दोनों चोरों को किया अरेस्ट

बता दें कि गांववालों ने पुलिस को कॉल कर दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने दोनों ही चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस दोनों चोरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ महीनों पहले राजस्थान की सीमा से सटे राजगढ़ जिले के गांवों में भी पशु चोरी के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इन चोरियों में भी इन्हीं दोनों चोरों का हाथ तो नहीं है।

Read More: Ajmer News: प्रशासन की लापरवाही ने ली पूर्व फौजी की जान, पानी भरे गड्ढे में गिरने से मौत

Tags:

India newsindia news MPlatest india newsrajgarh newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue