होम / MP News: बड़ी तादाद में गायों को नदी में हांका, 20 गायों की मौत; 4 गिरफ्तार

MP News: बड़ी तादाद में गायों को नदी में हांका, 20 गायों की मौत; 4 गिरफ्तार

Anjali Singh • LAST UPDATED : August 28, 2024, 4:14 pm IST

MP News

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसमें बड़ी संख्या में गायों को उफनती नदी में हांका गया। इस घटना के कारण लगभग 15-20 गायें पानी में बह गईं और उनकी मौत हो गई। इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Bihar Politics: तेजस्वी यादव के ट्रांसफर पोस्टिंग वाले आरोप पर मंत्री श्रवण कुमार का पलटवार, बोले- ‘सत्ता से जब लोग हटते हैं तो…’

जानें पूरी खबर

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बेटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी, और राजू चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने गायों के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गौवंश वध अधिनियम और अन्य सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि यह मामला सतना जिले के एक ग्रामीण इलाके से सामने आया है, जहां आरोपी व्यक्तियों ने गायों को नदी में धकेल दिया।

कई गायों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार, कई गायें पानी में बह गईं, और उनमें से अधिकांश की मौत हो गई। हालांकि, अभी तक इस घटना की पूरी पुष्टि नहीं हो पाई है, और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस बर्बरता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Read More: Balod News: 18 साल के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत, जानें पूरा मामला

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT