Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News Clash Between Officials And Villagers Case Filed Against 8

MP News: अधिकारियों और गांववासी के बीच झड़प, 8 पर दर्ज हुआ केस

India News (इंडिया न्यूज) MP News: शहरों से निकलने वाले कचरे का निपटान अब गांवों में परेशानी का सबब बनता जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है। जहां थांदला तहसील के मियाटी गांव के कुछ लोगों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के निर्माण का कड़ा विरोध किया है। क्या है […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज) MP News: शहरों से निकलने वाले कचरे का निपटान अब गांवों में परेशानी का सबब बनता जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का है। जहां थांदला तहसील के मियाटी गांव के कुछ लोगों ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के निर्माण का कड़ा विरोध किया है।

क्या है पूरा मामला

बीच रोड पर क्यों लेट गए कांग्रेस नेता? मध्य प्रदेश के इस इलाके में लोगों को सता रही ऐसी समस्या, ये कदम उठाने पर मजबूर हुए दीपक

MP News

ग्रामीणों का कहना है कि इस ट्रेंचिंग ग्राउंड के निर्माण से गांव में गंदगी बढ़ेगी और इसका लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ेगा। मियाटी गांव के निवासियों ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर गांव में यह ग्राउंड नहीं बनने देंगे। दरअसल, शहर से निकलने वाले कचरे के स्थाई निपटान के लिए नगर परिषद ने मियाटी गांव में 3 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है। अब प्रशासन इस जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन गांव के लोगों ने पिछले दो दिनों से चल रहे निर्माण कार्य का कड़ा विरोध किया है।

8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने गांव में कचरा डंप करने की योजना बनाई है, जिससे गांव के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा. साथ ही गांव के लोगों का यह भी आरोप है कि प्रशासन ने स्थानीय ग्राम पंचायत से अनुमति लिए बिना एकतरफा आदेश जारी कर दिया है. ग्रामीणों का विरोध तेजी से बढ़ गया. जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे कुछ भी सुनने या समझने को तैयार नहीं थे। इसके बाद कल मौके पर पहुंचे अमले पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसके चलते प्रशासन ने 8 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और अमले पर हमला करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Jaipur News: कांग्रेस के पूर्व मंत्री के फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाने से ढह गई दीवार, जानें क्या है मामला

MP Crime: ग्लालियर में हुए हत्या का बड़ा खुलासा, अपने ही बेटे को जान से मारने के लिए पिता…

 

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)MP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue