Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News Half Burnt Body Of Unknown Woman Found Police Engaged In Investigation

MP News: अज्ञात महिला का अधजला शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कुमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर 1अज्ञात महिला की अधजली लाश मिलने से चारो तरफ सनसनी फैल गई। कुमारी थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी और हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन मौके पर गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। महिला का चेहरा और […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कुमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर 1अज्ञात महिला की अधजली लाश मिलने से चारो तरफ सनसनी फैल गई। कुमारी थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी और हटा एसडीओपी प्रशांत सुमन मौके पर गए और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। महिला का चेहरा और बीच का धड़ पूरी तरह से जल चुका है, केवल उसके दोनों पैर और 1 हाथ सलामत बचा हुआ है। घटना की जानकारी दमोह SP को दी गई। इसके बाद सागर FSL से टीम को बुलाया गया है तभी आगे की जांच शुरू होगी।

एक हाथ सलामत बचा

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हटा, पटेरा मार्ग पटपरा नाला के पास 1 महिला की अधजली लाश होने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित दुवेदी की दी गई। बता दें कि थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर गए । महिला का सिर और बीच का धड़ पूरा ही जल चुका है, केवल 2 पैर और 1 हाथ सलामत बचा है। शव के पास 1 खाली केन मिली है और सिर के समीप 1 बड़ा पत्थर भी मिला है।

BJP नेता की पत्नी का बेरहमी से कत्ल! बेटे ने लिया सौतेली मां से खौफनाक बदला…देख पुलिस भी रह गई हैरान

शव सड़क किनारे मिला

आपको बता दें कि यह कयास लगाए जा रहे है कि महिला की पत्थर पटककर पहले हत्या की गई होगी और पहचान छिपाने के लिए डीजल या केरोसिन डालकर आग लगाई गई, जिससे कोई शिनाखत न हो पाए। हटा एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन भी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। अब सागर से एफएसएल की टीम दमोह गई है, उसके बाद आगे कुछ जांच आगे बढ़ेगी। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। हो सकता है कि आरोपियों ने रात में महिला की हत्या कर शव को जला दिया, जिससे रात में कोई यहां न पहुंच सके। लेकिन पुलिस की जांच के बाद ही कुछ हो सकेगा

Lebanon Serial Blasts:पेजर हमलों के पीछे था इस लड़की का हाथ, बोलती है 5 भाषाएं, खुलासे के बाद पूरी दुनिया हैरान

Tags:

Breaking India NewsDamohIndia newslatest india newsMPMP newsToday India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue