Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News Herd Of Elephants Created Panic Near Bandhavgarh Forest Department Took Charge

बांधवगढ़ के पास हाथियों के झुंड ने मचाई दहशत, वन विभाग ने संभाला मोर्चा

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास स्थित ब्यौहारी के बनासी गांव में में शुक्रवार शाम को हाथियों के झुंड ने हड़कंप मचा दिया। लगभग 7 बजे, 10 से अधिक हाथियों का झुंड अचानक गांव के पास पहुंचा, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हो गए। हाथियों के गांव में […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास स्थित ब्यौहारी के बनासी गांव में में शुक्रवार शाम को हाथियों के झुंड ने हड़कंप मचा दिया। लगभग 7 बजे, 10 से अधिक हाथियों का झुंड अचानक गांव के पास पहुंचा, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हो गए। हाथियों के गांव में घुसने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों की निगरानी शुरू की।

ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी

बनासी गांव के सरपंच संतोष सिंह ने बताया कि जब हाथियों का झुंड बस्ती की ओर बढ़ने लगा तो ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। खासकर, शिवचरण यादव के घर के पास से गुजरते हुए हाथी बस्ती की ओर बढ़ रहे थे। यह देखकर गांव के लोग घबराकर शोर मचाने लगे, जिससे हाथी बस्ती में न जाकर खेतों की ओर मुड़ गए। इस घटना से गांव में खौफ फैल गया, लेकिन वन विभाग ने जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया।

प्रोफेसर निकला ठरकी! रात को छात्राओं को फोन कर करता था गंदी बात,  ABVP ने कॉलेज में काटा ऐसा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

MP News

Ujjain News: महाकाल की नगरी में हुई चौंकाने वाली घटना, जाने क्या है पूरा मामला

वन विभाग की टीम मौके पर है मौजूद

स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका बफर जोन में आता है, और हाथियों के झुंड को नियंत्रित करने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। एसडीओ फॉरेस्ट रेशम सिंह धुर्वे ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर स्थिति की देखरेख कर रही है, और साथ ही गांव में मुनादी करवाई जा रही है ताकि लोग जंगल या खेतों की ओर न जाएं। गांव में अब पूरी तरह से शांति है, लेकिन वन विभाग हाथियों के झुंड की गतिविधियों पर ध्यान रखे हुए है ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का इंदौर दौरा, 1961 करोड़ रुपये की राशि खातों में करेंगे जमा

Tags:

Hindi NewsIndia newsIndia News (इंडिया न्यूज़)india news hindilatest newsMP newstop newstreanding news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue