ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / MP News: इंदौर से आज दिल्ली की उड़ान निरस्त, यात्रियों को दिया रिबुकिंग और रिफंड का विकल्प

MP News: इंदौर से आज दिल्ली की उड़ान निरस्त, यात्रियों को दिया रिबुकिंग और रिफंड का विकल्प

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : September 22, 2024, 5:24 pm IST
ADVERTISEMENT
MP News: इंदौर से आज दिल्ली की उड़ान निरस्त, यात्रियों को दिया रिबुकिंग और रिफंड का विकल्प

India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP के इंदौर से 2 दिन में 2 उड़ानें निरस्त हुई हैं। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि कल शनिवार को इंडिगो एयर लाइंस द्वारा हैदराबाद से आकर मुंबई जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया था, वहीं आज यानी की रविवार को एलायंस एयर ने दिल्ली की आने और जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया है। उड़ानों के निरस्त होने से यात्रियों को काफी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी पहले ही यात्रियों को दी जा चुकी है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-6915/2389) दोपहर 3.35 बजे हैदराबाद से इंदौर आकर 4.05 बजे मुंबई की ओर जाती है, लेकिन कल कंपनी ने इस उड़ान को निरस्त किया , वहीं सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर की फ्लाइट (9आई-621/622) दोपहर 1.40 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 2.05 बजे वापस राजधानी दिल्ली जाती है। कंपनी ने आज की इस उड़ान को निरस्त किया है। अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशनल कारणों के चलते इस उड़ान को निरस्त किया है। इसकी जानकारी पहले ही यात्रियों को दी गई थी।

यात्री लगातार परेशान

आपको बता दें कि बुकिंग कर चुके यात्रियों को दोनों ही कंपनियों ने अपनी दूसरी उड़ानों में रिबुकिंग देने के साथ ही रिफंड का भी दूसरा विकल्प दिया। इससे पहले भी दोनों ही कंपनियां कई बार अपनी उड़ानों को निरस्त कर चुकी हैं। लेकिन आपको बता दें कि अकसर इनकी उड़ानें घंटों लेट भी होती हैं, जिसके कारण यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं।

QUAD Summit 2024: इतना ताकतवर होने के बाद भी क्यों PM Modi से डर गया अमेरीका? जानें भारत को क्यों कहा क्वाड का लीडर

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindoreIndore Newslatest india newsMPMP newstoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT