Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News Jyoti Kalash Rath Yatra Reached Sehore Grand Event Will Be Organized For 30 Days In 108 Villages

MP News: सीहोर में पहुंचे ज्योति कलश रथ यात्रा, 108 गांवों में 30 दिनों तक होगा भव्य आयोजन

महाकाल की नगरी उज्जैन से ज्योति कलश रथ यात्रा सीहोर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, यह यात्रा अगले 30 दिनों तक जिले के 108 गांवों में भ्रमण करेगी। ऐसे में, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण और शक्ति संवर्धन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा के स्वागत में गायत्री परिजनों ने पुष्पवर्षा की और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन समिति के सह-संयोजक डॉ. विमल तेजपाल* ने बताया कि इस महायज्ञ के आयोजन में लगभग 25 से 30 लाख रुपये खर्च होंगे।

BY: Anjali Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP News: महाकाल की नगरी उज्जैन से ज्योति कलश रथ यात्रा सीहोर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, यह यात्रा अगले 30 दिनों तक जिले के 108 गांवों में भ्रमण करेगी। ऐसे में, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण और शक्ति संवर्धन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा के स्वागत में गायत्री परिजनों ने पुष्पवर्षा की और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन समिति के सह-संयोजक डॉ. विमल तेजपाल* ने बताया कि इस महायज्ञ के आयोजन में लगभग 25 से 30 लाख रुपये खर्च होंगे।

CG News: कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने महादेव कावरे! राज्यपाल ने जारी किया आदेश

प्रोफेसर निकला ठरकी! रात को छात्राओं को फोन कर करता था गंदी बात,  ABVP ने कॉलेज में काटा ऐसा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

Jyoti Kalash Rath Yatra reached Sehore

27 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा

बता दें, महायज्ञ समिति के युवा संयोजक मनोहर दांगी ने जानकारी दी कि 27 अप्रैल को दोपहर 3 बजे मनकामेश्वर मंदिर से यज्ञ स्थल तक भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। इसके बाद सायं 6 बजे आद्यशक्ति गायत्री-युग शक्ति गायत्री पर विशेष उद्बोधन होगा। इसके अलावा इस भव्य आयोजन के तहत चार दिवसीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सीहोर के सेकड़ाखेड़ी मार्ग स्थित माधव आश्रम की भूमि पर होगा।

बैठक में हुई महत्वपूर्ण चर्चा

बताया गया है कि, यज्ञ की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अखिल विश्व गायत्री शक्ति पीठ, मध्य प्रदेश जोन प्रभारी जगदीश कुलमी, समन्वयक राजेश पटेल, उप जोन समन्वयक रघुनाथ प्रसाद हजारी और रमिला परमार सहित समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद मोदी ने भाग लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को यज्ञ में मुफ्त आहुतियां देने और विविध संस्कार संपन्न कराने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा महायज्ञ आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई समितियों का गठन किया गया है।

CG News: दोस्तों के साथ बनाया था पिकनिक का प्लान…पर हो गया ये हादसा फिर बुलानी पड़ी पुलिस

 

Tags:

MP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue