India News (इंडिया न्यूज), MP News: देश में शादियों का मौसम चल रहा है, लेकिन एक शादी ऐसी रही जो अपने खास वेन्यू की वजह से सुर्खियों में आ गई। यह शादी किसी मैरिज हॉल या होटल में नहीं, बल्कि राष्ट्रपति भवन में हुई। उत्तर प्रदेश के देवरिया के अवनीश तिवारी और मध्य प्रदेश की पूनम की यह शादी देश भर में चर्चा का विषय बन गई। बुधवार शाम को राष्ट्रपति भवन में दोनों ने सात फेरे लेकर जीवन भर साथ रहने का वादा किया।
राष्ट्रपति भवन में शहनाई की गूंज अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण था। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति भवन में किसी अधिकारी की शादी हुई है। पूनम राष्ट्रपति की PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) हैं, जबकि अवनीश तिवारी CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं।
शादी समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं। उन्होंने नवविवाहित जोड़े को गुलदस्ता भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस ऐतिहासिक शादी के लिए अवनीश और पूनम को राष्ट्रपति की विशेष अनुमति मिली थी।
MP News
छत्तीसगढ़ में सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार, पूछा- “आप किस तरह का सिग्नल दे रहे हैं”….
अवनीश तिवारी के परिवार के सदस्य दो दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गए थे। 11 फरवरी को तिलक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 12 फरवरी को हल्दी की रस्म के बाद मदर टेरेसा क्राउन परिसर में शादी आयोजित की गई। शादी के दौरान सुरक्षा कारणों से केवल परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हो सके। देवरिया के भटनी क्षेत्र के पंडित राजेश मिश्र ने पूरे विधि-विधान से शादी संपन्न कराई। इस शादी में देवरिया जिले के बड़का दुबे गांव से अवनीश के दर्जन भर रिश्तेदार शामिल हुए।
अवनीश तिवारी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बड़का दुबे गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में एक चाय कारखाने में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। अवनीश की प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई। वर्तमान में वे जम्मू-कश्मीर में CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। वहीं, पूनम मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली हैं। वे राष्ट्रपति की सुरक्षा में PSO के रूप में कार्यरत हैं। अपने कार्य और व्यवहार से उन्होंने राष्ट्रपति का विश्वास और सम्मान अर्जित किया, जिसके चलते उन्हें राष्ट्रपति भवन में शादी की अनुमति मिली।
राष्ट्रपति भवन में हुई इस अनोखी शादी को लेकर अवनीश के गांव बड़का दुबे में जश्न का माहौल है। परिजन और ग्रामीण अवनीश और पूनम को उनके नए जीवन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस शादी को सभी के लिए यादगार और प्रेरणादायक घटना बताया जा रहा है। राष्ट्रपति भवन में हुई इस भव्य शादी ने न सिर्फ अवनीश और पूनम के जीवन में एक नई शुरुआत की है, बल्कि इसे इतिहास के पन्नों में भी दर्ज कर दिया है।
उत्तरकाशी के जंगलों में लगी आग की रोकथाम के लिए मॉक ड्रिल, सेना ने संभाला मोर्चा