Hindi News / Madhya Pradesh / Mp News Shocking Case From Bhind District Scissors Were In The Womans Stomach For The Last Two Years When The Doctors Found Out Then

भिंड जिले से चौंकाने वाला मामला! पिछले दो साल से महिला के पेट में थी कैंची, जब डॉक्टरों को पता चला तो..

India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भिंड जिले के जिला अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के पेट से सीटी स्कैन के दौरान कैंची निकली। महिला को पेट में असहनीय दर्द होने के कारण दो दिन पहले अस्पताल में […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। भिंड जिले के जिला अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला के पेट से सीटी स्कैन के दौरान कैंची निकली। महिला को पेट में असहनीय दर्द होने के कारण दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने CT स्कैन कराने की सलाह दी, जिसके दौरान उनके पेट के अंदर कैंची का पता चला।

यह है पूरा मामला

महिला ने बताया कि दो साल पहले ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में पेट के कैंसर की गांठ का ऑपरेशन किया था, लेकिन उस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी आंतों में एक कैंची छोड़ दी गई थी। यह कैंची पिछले दो साल से महिला के पेट में ही पड़ी थी, जिससे वह लगातार पेट दर्द से परेशान थी।
बीच मैदान पर हुई क्रिकेटर की मौत, क्रिकेट जगत को लगा सदमा, कैमरे में कैद हुई दर्दनाक घटना

नवाबी शौक की वजह से कर्ज में डूबा युवक, फिर दोस्तों के साथ मिलकर रची खुद के अपरहण की साजिश, पूरा मामला जान ठनका पुलिस का माथा

MP News

सीटी स्कैन प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि उन्हें जब महिला के पेट में कैंची दिखी, तो वे हैरान रह गए। यह स्थिति अस्पताल में हड़कंप मचा दी, क्योंकि महिला अब तक जीवित थी, बावजूद इसके कि उसे पेट के अंदर इतनी बड़ी लापरवाही झेलनी पड़ी थी। महिला के पति, कमलेश सिंह ने भी इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और कहा कि डॉक्टरों की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी।

यह मामला ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल की लापरवाही को उजागर करता है, और अब महिला के इलाज और कानूनी कार्रवाई की संभावना पर चर्चा की जा रही है।

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewsMP newsRajasthan NewsRajasthan news in hindiRajasthan TourismRajasthan Tourism Minister Diya KumariTodays India News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue