India News (इंडिया न्यूज), MP Viral Video: मध्य प्रदेश में जिले के धरमपुर थाने में थाना प्रभारी बलवीर सिंह के जन्मदिन पर थाना परिसर ‘क्लब’ में बदल गया। पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में डीजे पर डांस किया और फूहड़ गानों पर ठुमके लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे पुलिस महकमे की साख पर सवाल उठने लगे।
धरमपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी के जन्मदिन का जश्न कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता नजर आया। पुलिसकर्मियों ने शराब के जाम छलकाए और ‘पी ले, पी ले ओ मोरे राजा’ जैसे गानों पर डांस किया। यह सब तब हुआ जब परीक्षाएं चल रही थीं, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी हुई।
MP Viral Video
MP बोर्ड परीक्षा के पेपर बेचने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार,150 छात्रों से ठगी का आरोप
घटना के वायरल होने के बाद पन्ना एसपी साईं कृष्णा थोटा ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच के लिए एसडीओपी अजयगढ़ को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट देंगे। पन्ना जिले को धार्मिक नगरी माना जाता है, जहां शराबबंदी लागू है। ऐसे में पुलिसकर्मियों की यह हरकत मुख्यमंत्री मोहन यादव की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े कर रही है।
युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने इस घटना पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा,
“एक ओर सरकार शराबबंदी की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी थाने में शराब के नशे में झूम रहे हैं।”
कांग्रेस ने इसे सरकार की नीतियों पर हमला करने का हथियार बना लिया है।