Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Weather News Today Heat Is The Nastiest Heat Wave Has Started Know What Is The Indication Of Imd

MP Weather News Today: गर्मी ने छुड़ाए पसीने! चलने लगी लू, जाने क्या है IMD का अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, जिससे लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है।

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather News Today: मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है, जिससे लोगों को तेज धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों में भी तापमान बढ़ने से दिन के समय लू जैसी स्थिति बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है।

दिन और रात दोनों गर्म

बुधवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रहा। दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया, वहीं रात में भी ठंडी हवा की कमी महसूस हुई। इसके अलावा, प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है, जिससे वहां लू का खतरा बढ़ गया है।

प्रोफेसर निकला ठरकी! रात को छात्राओं को फोन कर करता था गंदी बात,  ABVP ने कॉलेज में काटा ऐसा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

MP weather news today मध्य प्रदेश मौसम समाचार आज:

राज्य के प्रमुख शहरों में तापमान

प्रदेश के अलग-अलग शहरों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। बड़वानी के तालुना में सबसे ज्यादा 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं, रतलाम में भी तापमान 40 डिग्री रहा। राजगढ़ में 39.7 डिग्री, धार में 39.3 डिग्री, शिवपुरी में 39 डिग्री और पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में 38.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

हीट वेव की संभावना

गर्मी बढ़ने के साथ हीट वेव चलने की भी संभावना बढ़ गई है। जब भी तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंचता है, तब गर्म हवाएं चलने लगती हैं, जिससे लू लगने का खतरा रहता है। मध्य प्रदेश के बड़वानी, रतलाम, शिवपुरी और गुना जैसे जिलों में हीट वेव का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

अगले कुछ दिन और गर्मी बढ़ेगी

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले तीन-चार दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों में अगले चार दिनों के भीतर तापमान में 5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और गर्मी से बचने की सलाह दी गई है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 27 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!

Tags:

MP Weather News Today:
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue