Hindi News / Madhya Pradesh / Mp Weather Update Weather Mood Changes Be Careful Imd Issued Rain Alert

MP Weather Update: रंग बदलता मौसम का मिजाज, हो जाए सावधान! IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मार्च माह में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और टर्फ के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। यह बदलाव सोमवार से देखा जा सकता है, जिसके बाद […]

BY: Shagun Chaurasia • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मार्च माह में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और टर्फ के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। यह बदलाव सोमवार से देखा जा सकता है, जिसके बाद भोपाल में बादल छाए रहेंगे जबकि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में तेज धूप रहेगी।

आने वाले दिनों का हाल

मार्च में आम तौर पर तेज गर्मी, लू, हल्की बारिश और बादल देखे जाते हैं। इस साल भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मार्च के पहले ही दिन मुरैना में ओले गिरे थे, और दूसरे दिन मौसम में थोड़ी राहत मिली। अबकी बार मौसम विभाग के अनुसार, पहले सप्ताह में बादल और हल्की बूंदाबांदी का मौसम रहेगा। वहीं, चौथे सप्ताह में हीट वेव यानी लू चलने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा संभाग में 3 से 4 दिन लू चल सकती है। इसके अलावा 20 मार्च के बाद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

चाकू से प्राइवेट पार्ट…,पत्नी को आशिक संग देख ठनका पति का माथा, फिर कर डाला ऐसा कांड, चारों तरफ खून ही खून

MP Weather Update

UP में मार्च की शुरुआत से ही गर्मी का एहसास, तेज हवाओं के साथ बढ़ेगा पारा,जानें क्या कहते है मौसम विशेषज्ञ

पारे में आई गिरावट

मार्च के पहले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखी गई। दिन का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि रात का तापमान 20 डिग्री से ऊपर चला गया। शनिवार और रविवार की रात में हालांकि पारे में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन सोमवार से तापमान में फिर गिरावट आने की संभावना है।

बदलता रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पहले सप्ताह में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम में रात का तापमान 16 से 18 डिग्री के बीच रह सकता है, जबकि अन्य क्षेत्रों में तापमान सामान्य रहेगा। इस दौरान बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन बादल जरूर नजर आएंगे। इस प्रकार, मार्च में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा, और गर्मी की शुरुआत से पहले थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

होली पर मुस्लिमों की एंट्री बैन? SP सांसद ने BJP पर साधा निशाना, बोले – “देश के बंटवारे की नींव मत रखो!”

Tags:

MP Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue