Hindi News / Madhya Pradesh / Prahlad Singh Patel Temples And Muktidhams Will Be Freed From Encroachment Big Statement By Mp Minister Prahlad Patel

Prahlad Singh Patel: मंदिरों और मुक्तिधामों को अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति, एमपी के मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान

India News (इंडिया न्यूज),Prahlad Singh Patel: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भिंड जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंदिरों और मुक्तिधामों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। भूमिहीन मुक्तिधामों के लिए अलग से […]

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Prahlad Singh Patel: मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भिंड जिले के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंदिरों और मुक्तिधामों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। भूमिहीन मुक्तिधामों के लिए अलग से जमीन उपलब्ध कराकर उनका निर्माण किया जाएगा। साथ ही, जहां परंपरागत रूप से नदी किनारे शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है, वहां भी नए मुक्तिधाम बनाए जाएंगे।

विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति

गुरुवार, 5 दिसंबर को जिला योजना समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि पंचायतों में पिछले ढाई वर्षों से लंबित कार्यों की जांच के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ को दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। सिंध रतनगढ़ और कनेरा परियोजना को जल्द सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश भी दिया गया। मंत्री पटेल ने अतिक्रमण के मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मंदिरों की जमीनों और मुक्तिधामों से अतिक्रमण तुरंत हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भिंड जिले की जिन पंचायतों में मुक्तिधाम के लिए जमीन नहीं है, वहां जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

‘ना रहेगा बांस, ना रहेगी बांसुरी’ मध्य प्रदेश की सरकार पर क्यों भड़क उठीं कांग्रेस नेत्री? बेरोजगारों के लिए क्या है सरकार की प्लानिंग, खोल कर रख दी सारी पोल

Prahlad Singh Patel

MP पुलिस की बड़ी कार्रवाई! राजस्थान की बच्चा चोर गैंग का किया भंडाफोड़, कई लोगों को किया गिरफ्तार

किसानों को मिलेगी 90 प्रतिशत सब्सिडी

इस मौके पर नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि सौर ऊर्जा के 52,000 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं, जिन पर किसानों को 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने समिति को सभी बिलों का एक महीने में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री पटेल ने उमरी टोल प्लाजा की समस्याओं को लेकर कहा कि अगली बैठक तक टोल का कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह, लहार विधायक अंबरीष शर्मा गुड्डू और जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Farmers Protest: दिल्ली कूच से पहले बॉर्डर पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Tags:

"MP Politics News"BhindBhind NewsBJPMadhya Pradesh NewsMP newsPrahlad Singh PatelPrahlad Singh Patel News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue