India News MP (इंडिया न्यूज़)Umaria News: MP के उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में स्थित कबीर गुफा में दर्शन के लिए 14 दिसंबर पूर्णिमा को श्रद्धालु बांधवगढ़ पहुंचेंगे। आपको बता दें कि कबीर गुफा में दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालु बांधवगढ़ आते हैं। अगहन पूर्णिमा को एक दिवसीय कबीर दर्शन यात्रा की तैयारी में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन और जिला प्रशासन लगा हुआ है।
आपको बता दें कि श्रद्धालु कबीर गुफा दर्शन यात्रा में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया के जंगलों के वन मार्गों से पैदल कबीर गुफा पहुंचते हैं। ताला गेट से कबीर गुफा यात्रा की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है। यात्रा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला गेट से शुरू होती है। बता दें कि श्रद्धालु पैदल यात्रा के बाद कबीर चबूतरा और कबीर गुफा के दर्शन करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कबीर गुफा दर्शन यात्रा के लिए कलेक्टर ने तहसीलदार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी मानपुर को मेला प्रभारी बनाया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला परिक्षेत्र की पुष्पा सिंह को सहायक मेला प्रभारी बनाया गया है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने मेला की तैयारी पूरी हो गई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक PK वर्मा ने बताया कि मेला में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारियों के साथ राजस्व और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात रहेगी।