India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi’s photo on the wedding card: मध्यप्रदेश में एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, लेकिन वजह दूल्हा-दुल्हन नहीं, बल्कि कार्ड पर छपी राहुल गांधी, सोनिया गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरें हैं। इस अनोखे कार्ड को देखकर रिश्तेदारों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक हैरान और मनोरंजन का मजा ले रहे हैं। दरअसल, यह शादी कार्ड मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया की बहन की शादी का है। उन्होंने कार्ड पर संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर, राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीरें छपवाकर इसे खास बना दिया। इस कार्ड के वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गईं।
फोटो छपवाने का कारण भी दिलचस्प
कार्ड छपवाने वाले योगेश दंडोतिया ने इस कदम के पीछे की वजह बताते हुए कहा, “जिस तरह बाबा साहब अंबेडकर ने दलितों को समाज में बराबरी दिलाई, उसी तरह आज के दौर में संविधान की रक्षा की लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं। हमारे लिए बाबा साहब भगवान हैं, और अब राहुल गांधी भी उसी तरह हमारे लिए आदर्श बन चुके हैं।” उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी जैसे बेटे को जन्म देने वाली सोनिया गांधी का भी उतना ही सम्मान है, इसलिए उन्हें भी कार्ड पर जगह दी गई है।”
2020 में जीन सीटों पर हुए दंगे, जानें दंगा प्रभावित सीटों पर कैसा रहा मतदान?
BJP ने कसा तंज, कहा- ‘अब बस राहुल गांधी की शादी का इंतजार!’
इस शादी के कार्ड पर बीजेपी नेताओं ने चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा। बीजेपी नेता रामेश्वर भदौरिया ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हम कांग्रेस नेता की भावनाओं का सम्मान करते हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को इतनी ऊंचाई दी। लेकिन अब बस इंतजार इस बात का है कि राहुल गांधी की शादी का असली कार्ड कब छपेगा! भगवान से प्रार्थना करते हैं कि यह कार्ड राहुल गांधी तक पहुंचे और जल्द उनकी शादी की खुशखबरी भी आए!”
सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार
इस अनोखे शादी कार्ड के वायरल होते ही मीम्स की बाढ़ आ गई।
– एक यूजर ने लिखा, “राहुल गांधी की शादी तो नहीं हुई, लेकिन उनकी फोटो शादी के कार्ड पर जरूर छप गई!”
– दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “क्या शादी में बाराती सोनिया गांधी भी आएंगी?”
– कुछ लोगों ने इसे कांग्रेस के प्रति समर्पण बताया, तो कुछ ने इसे चुनावी रणनीति करार दिया।
राजनीति और शादी का अनोखा मेल
यह पहला मौका नहीं है जब राजनीति किसी शादी में चर्चा का विषय बनी हो, लेकिन ग्वालियर के इस शादी कार्ड ने नए ट्रेंड की शुरुआत जरूर कर दी है। अब देखना होगा कि राहुल गांधी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं या फिर वे सिर्फ मुस्कुराकर इसे नजरअंदाज कर देते हैं!