Hindi News / Madhya Pradesh / Said Today Is My Last Night A Boy Shot Himself With Father Licensed Gun At His Room

'मां! आज मेरी आखिरी रात है', दरवाजा खोलते ही बहने लगा खून, पिता की बंदूक से निकली गोली ने ली बेटे की जान

MP Suicide Case: मध्य प्रदेश के शाजपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ीगांव में मंगलवार को देर रात एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़), MP Suicide Case: मध्य प्रदेश के शाजपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, शाजापुर जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बाड़ीगांव में मंगलवार को देर रात एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। जिसके बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। वहीँ फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं जैसे ही पुलिस पहुंची वैसे ही युवक के शव को कब्जे में लिया। खबर है कि युवक के शव के पास एक चाकू भी पड़ा मिला है।वहीँ इस दौरान देखा यो कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था।

  • जानिए पूरा मामला
  • आज मेरी आखिरी रात है-मृतक

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने फैन बदसलूकी मामले में ये दी सफाई, वह व्यक्ति …

प्रोफेसर निकला ठरकी! रात को छात्राओं को फोन कर करता था गंदी बात,  ABVP ने कॉलेज में काटा ऐसा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस

madhya pradesh suicide case

जानिए पूरा मामला

वहीँ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्राम बाड़ीगांव निवासी देवेंद्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। वहीँ फिर शव को पोस्टमार्टम के लिएअस्पताल ले जाया गया। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मौत की वजह क्या है। वहीँ इस मामले को लेकर टीआई रावत ने बताया कि देवेंद्र शराब का आदी था और घटना के समय भी नशे की हालत में था। वहीँ परिवार वालों का कहना है कि युवक देर रात घर लौटा और सीधा अपने कमरे में गया।

रोज खाएं दही में मिलाकर ये 1 चीज, सेहत बनेगी लाजवाब और हर कोई पूछेगा आपकी फिटनेस का राज!

आज मेरी आखिरी रात है-मृतक

वहीँ फिर कमरे में जाते ही देवेंद्र ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद उसने मां को बुलाया और कहा, “आज मेरी आखिरी रात है। वहीँ फिर माँ इस बात को सुनकर सहम उठी। वहीँ फिर मौके पर ही माँ ने अपने पति धनसिंह यानी मृतक के पिता को बताया वहीँ फिर पिता ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास करता रहा , लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने पास में रहने वाले अपने जीजा को भी बुला लिया। परिवार के लोग लगातार दरवाजा खोलने के लिए विनती करते रहे, लेकिन तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई।

दरवाजा खुलते ही उड़े होश

वहीँ फिर गोली की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। दरवाजा तोड़ने पर देखा तो कमरे में खून ही खून बिखरा था और अंदर देवेंद्र खून में सना हुआ पड़ा था। पुलिस का कहना है कि उसके सिर पर गोली लगी थी। वहीँ मृतक के पाद 12 बोर की बंदूक भी पड़ी हुई थी। वहीँ परिवार वालों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंदूक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ अब पुलिस आत्महत्या की वजह को ढूंढने में जुटी हुई है।

पहले काम की किल्लत, फिर ‘अर्जुन’ बन चमकी किस्मत, ‘इंडोनेशिया का शाहरुख खान’ है इंडस्ट्री का ये हैंडसम हंक, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Tags:

Madhya PradeshSuicide Case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue