India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: झाबुआ के पेटलावद में एक निजी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्रों ने फेरवेल पार्टी के नाम पर स्टंट करते हुए पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। छात्र-छात्राएं जेसीबी और निजी कारों में सवार होकर शहर में स्टंट कर रहे थे, जिससे राहगीर हैरान रह गए।
फेरवेल के नाम पर स्टंट और हुड़दंग
पेटलावद के एक निजी स्कूल में 12वीं के छात्रों का फेरवेल था। उत्साह में छात्रों ने होश खो दिया और एक जेसीबी व कारों में सवार होकर पूरे शहर में निकल पड़े। छात्र कार की खिड़कियों से बाहर लटककर हुड़दंग कर रहे थे, जबकि छात्राएं जेसीबी के आगे के हिस्से में बैठकर अपनी जान जोखिम में डाल रही थीं।
भोपाल में भीख मांगने और देने पर सख्ती, पहली बार दर्ज हुई FIR,मुस्लिम समाज की शब-ए-बारात पर ख़ास अपील
पुलिस ने लिया अनोखा एक्शन
शहर में स्टंटबाजी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों और जेसीबी मालिक को थाने बुलाया। थाने में उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और तंज कसते हुए धन्यवाद दिया कि वे बच्चों की ऐसी ‘बेहतरीन परवरिश’ कर रहे हैं। पुलिस की इस अनोखी कार्रवाई ने अभिभावकों को शर्मिंदा कर दिया।
अभिभावकों ने मांगी माफी
अभिभावकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटना न होने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और पेटलावद पुलिस की तारीफ की।
कड़ी चेतावनी और मामला दर्ज
इस पूरे मामले में पुलिस ने जेसीबी मालिक और अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नाबालिग छात्रों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है। इस घटना के बाद शहर में पुलिस की इस पहल की चर्चा हर तरफ हो रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे स्टंटबाजी वाले कृत्य करने से छात्र बचेंगे और अभिभावक बच्चों की गतिविधियों पर अधिक ध्यान देंगे।