India News (इंडिया न्यूज), Gwalior Crime News: ग्वालियर में हर्ष फायरिंग पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद एक बारात में बारातियों ने जमकर फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना बहोड़ापुर स्थित सागर ताल रोड के पीसी मैरिज गार्डन के बाहर की बताई जा रही है। बारात के गार्डन पहुंचने पर बारातियों ने गेट पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वीडियो में बारातियों को हवा में बंदूकें लहराते और गोलियां चलाते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह बारात दतिया जिले के भांडेर तहसील से ग्वालियर आई थी।
सख्त प्रतिबंध के बावजूद फायरिंग
ग्वालियर प्रशासन ने हर्ष फायरिंग पर सख्त प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। हर्ष फायरिंग के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन ने नियमों को कड़ा कर दिया है। वायरल वीडियो को लेकर ग्वालियर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता और फायरिंग करने वालों की पहचान करने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
UP में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं
शहर में लगातार हो रही हर्ष फायरिंग की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन भी इस तरह की घटनाओं पर सख्ती बरतने की तैयारी कर रहा है। पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। हर्ष फायरिंग के कारण पहले भी कई बार जान-माल का नुकसान हो चुका है। ऐसे में प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।