Hindi News / Madhya Pradesh / The Groom First Danced Vigorously With His Friends Then Sat On The Mare And Proceeded Towards The Stage And Suddenly The Bride Was In Bad Condition

दूल्हे ने पहले दोस्तों संग जमकर किया डांस, फिर घोड़ी पर बैठ कर स्टेज की तरफ बड़ा तो…दुल्हन का बूरा हाल

India News (इंडिया न्यूज), MP Wedding News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दर्दनाक घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। विवाह समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई। इस घटना से वर-वधू पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक दूल्हा प्रदीप जाट […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP Wedding News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दर्दनाक घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। विवाह समारोह के दौरान घोड़ी पर सवार दूल्हे की अचानक मौत हो गई। इस घटना से वर-वधू पक्ष के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक दूल्हा प्रदीप जाट एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके थे और कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश जाट के भतीजे थे।

क्या है पूरा मामला?

‘तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…’, Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे

श्योपुर जिले में आयोजित एक शादी समारोह में दूल्हा प्रदीप बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचा तो वहां दूल्हे ने बारातियों के साथ जमकर डांस भी किया।उधर दुल्हन स्टेज पर दूल्हे का इंतजार कर रही थी। जैसे ही दूल्हा घोड़ी पर बैठकर स्टेज की ओर बढ़ा, वह अचानक अचेत होकर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी की रंगीनियां मातम में बदल गईं। इस घटना से पूरे श्योपुर शहर में शोक की लहर है।

दिल्ली मुख्यमंत्री रेस में एकाएक शामिल हुई कौन है यह महिला? कैसे अचानक बन गई भाजपा की पहली पसंद?

शोक में डूबे परिवार और दोस्त

दूल्हे की मौत की खबर ने विवाह स्थल पर मौजूद हर व्यक्ति को स्तब्ध कर दिया। बारात में शामिल लोग और दोनों परिवार के सदस्य गहरे दुख में डूब गए। इस घटना से स्थानीय समुदाय में शोक का माहौल है। शादी का जश्न मनाने आए लोग अब दूल्हे के असामयिक निधन पर दुख प्रकट कर रहे हैं। प्रदीप के असमय निधन से उसकी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े लोग भी गहरे सदमे में हैं। इस घटना ने एक खुशहाल विवाह समारोह को गहरे दुख में बदल दिया। प्रदीप की मौत से परिवार और शहर के लोग इस त्रासदी को भुला नहीं पा रहे हैं।

Tags:

groom diedgroom died in weddingMadhya PradeshSheopur
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue