India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के फर्दखेड़ी गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी ममता, उसके प्रेमी राहुल मालवीय और राहुल के दोस्त सुनील मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। 12 फरवरी की रात को मुकेश मालवीय नामक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या की गई थी। घटना जगदीश पाटीदार के खेत में बने एक मकान में हुई थी, जहां मुकेश रात में सो रहा था। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू की और सभी आरोपियों को 13 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी का था प्रेम प्रसंग
एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि ममता का राहुल मालवीय के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुकेश उनके रिश्ते में बाधा बन रहा था, इसलिए तीनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। घटना की रात ममता ने मकान का दरवाजा खोलकर राहुल और सुनील को अंदर बुलाया। मुकेश के सोते समय ममता ने उसके दोनों पैर पकड़ लिए, जिसके बाद राहुल और सुनील ने मिलकर गला रेतकर हत्या कर दी।
दहेज की प्रताड़ना से तंग महिला ने कर लिया ये हाल, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
20 साल पुरानी शादी, दो बच्चे
मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी पीके व्यास ने बताया कि ममता और मुकेश की शादी को 20 साल हो चुके थे। उनके 15 साल की बेटी और 18 साल का बेटा भी है। प्रेम प्रसंग में पति को बाधा मानते हुए ममता ने उसकी हत्या की साजिश रची। घटनास्थल से सुनील की कटी हुई उंगली भी मिली थी, जो पुलिस के लिए अहम सबूत बनी। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की इलाके में सराहना हो रही है।