Hindi News / Madhya Pradesh / The Woman Absconded With Her Lover And Son Jewelery And Cash Also Missing From The House What Is The Matter

महिला प्रेमी और बेटे संग फरार, घर से गहने और नकदी भी गायब, आखिर क्या है मामला

India News (इंडिया न्यूज), MP News: जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा से एक हैरान करने वाली और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों को छोड़कर और अपने बेटे को साथ लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), MP News: जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा से एक हैरान करने वाली और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों को छोड़कर और अपने बेटे को साथ लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। हैरानी की बात यह है कि महिला साथ में घर के सोने-चांदी के जेवरात, जिनमें लगभग डेढ़ किलो चांदी और तीन तोला सोने के जेवरात सहित 30,000 रुपये नकद भी लेकर भागी है।

पति को है अपनी पत्नी और बेटे का इंतजार

‘तुमने मेरी जिंदगी नरक कर दी…’, Whatsapp पर भावुक स्टेटस लगाकर महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम; पूरा मामला जान सिहर जाएंगे

पीड़ित पति, गोविंद रैकवार, अपनी पत्नी क्रांति रैकवार और बेटे आयुष की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है। उसने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मदद की गुहार लगाई है। गोविंद ने बताया कि उसकी पत्नी 22 जनवरी 2025 से घर से लापता है और उसका मोबाइल नंबर भी बंद जा रहा है। इसके साथ ही एक युवक शिवनारायण चौधरी भी उसी दिन से गायब है, जिनका भी मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। गोविंद को शक है कि उसकी पत्नी को शिवनारायण ने बहला-फुसलाकर भगा लिया है।

रेलवे की बड़ी पहल, मौनी अमावस्या की भीड़ वापसी के लिए चलाई 80 स्पेशल ट्रेन; 190 और चलेंगी

पति की पुलिस से मांग

गोविंद ने बताया कि उसने सोने-चांदी के जेवरात और 30,000 रुपये नकद के अलावा पत्नी और बेटे की वापसी की भी मांग की है। वह अब पुलिस और प्रशासन से अपने परिवार के साथ और सामान के वापस लौटने की उम्मीद लगाए हुए हैं। इस मामले ने न केवल गांव में हलचल मचा दी है, बल्कि समाज में भी एक सवाल खड़ा कर दिया है कि ऐसी घटनाएं किस दिशा में जा रही हैं।

 

Tags:

Latest Panna News in Hindilove affairMadhya PradeshPanna Hindi SamacharPanna newsPanna News in Hindisaleha police stationwoman absconded with loverwoman left her children and ran away with lover
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue