Hindi News /
Madhya Pradesh /
Thrown On The Ground Kicked Brutalized A Young Man Standing Near The Governors Convoy
जमीन पर पटका, मारी लात, राज्यपाल के काफिले के पास खड़े युवक से बर्बरता
India News (इंडिया न्यूज),MP: भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जमकर पीटा। बता दें कि है कि ये शख्स राज्यपाल के काफिले के पास खड़ा था, इसी दौरान ट्रैफिक कर्मचारी ने लात घूसे से उस शख्स को लात और घूसे से मारने लगा। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से […]
India News (इंडिया न्यूज),MP: भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जमकर पीटा। बता दें कि है कि ये शख्स राज्यपाल के काफिले के पास खड़ा था, इसी दौरान ट्रैफिक कर्मचारी ने लात घूसे से उस शख्स को लात और घूसे से मारने लगा। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है रहा है।
आनंद नगर चौराहे की बताई जा रही है
आपको बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में पता चलता है कि 1 ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने राज्यपाल के काफिले के पास खड़े 1 व्यक्ति पर लात और घूसे बरसा दिए। इस घटना को स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारियों ने एक्शन लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। पूरी घटना राजधानी के आनंद नगर चौराहे की बताई जा रही है।
जांच पड़ताल शुरू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडिशनल DCP विक्रम रघुवंशी ने बताया कि राज्यपाल का काफिला गुजरने के दौरान वहां से किसी को गुजरने की अनुमति नहीं होती है। अब CCTV के माध्यम की सहायता से पीड़ित की पहचान करने में पुलिस लगी है और इस घटना के पीछे की वजह को तलाशने का काम किया जा रहा है। एडिशनल डीसीपी विक्रम रघुवंशी ने कहा कि वीडियो फुटेज प्राप्त कर ली गई है इसके बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच में समय लगता है, लेकिन तथ्य अंततः सामने आएंगे।